Hardik Pandya And MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या हाल ही में रांची (Hardik PandyaIn Ranchi) पहुंचे थे। इस दौरान रांची में एंट्री करने के साथ ही वह सबसे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से मिलने उनके घर पहुंचे, जहां उन्होंने सिर्फ धोनी से मुलाकात ही नहीं की, बल्कि उनके और उनकी विंटेज बाइक के साथ कुछ तस्वीरें भी खिंचवाई जिसे उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट (Hardik Pandya Instagram) पर शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है।
वायरल हुई हार्दिक पांड्या और धोनी की तस्वीरें
हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धोनी के किस्से क्रिकेट के गलियारों में काफी मशहूर है। दोनों की दोस्ती और दोनों की मस्ती की कई तस्वीरें और वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं। वहीं अब हार्दिक पांड्या ने धोनी संग रांची में बिताए अपने कुछ पलों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया। इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- “शोले 2 का दूसरा भाग जल्द आने वाला है।”
View this post on Instagram
बता दे हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धोनी एक दूसरे के साथ मैदान में भी खेल चुके हैं। याद दिला दें महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल में आज भी सक्रिय है और आगामी सीजन के लिए प्रैक्टिस मैच खेलते हुए नजर भी आ रहे हैं। वहीं दूसरी और बात हार्दिक पांड्या की करें तो बता दे न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले अपने आगामी तीन मैचों की T20 सीरीज में वह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान है।
रांची में होगा भारत और न्यूजीलैंड का T20 मुकाबला
बता दे भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली T20 मैच की सीरीज रांची में खेली जाएगी। इस दौरान T20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी यानी आज रांची स्थित जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कंपलेक्स में खेला जाएगा, जिसकी कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे। आगामी मुकाबले के लिए दोनों टीमें कल ही रांची पहुंच गई थी। इस मुकाबले के लिए टॉस आज शाम 7:00 बजे क्रिकेट के मैदान में होगा और यहीं से 7:30 मुकाबला शुरू होगा।