Mother And Son Viral Video On Internet: सोशल मीडिया पर हर दिन कई अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते हैं। इनमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी मजेदार प्रतिक्रिया देते नजर आते हैं, तो कुछ वीडियो देखकर वह भड़क जाते हैं। हाल-फिलहाल सोशल मीडिया पर एक मां-बेटे का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं। दरअसल इस वीडियो में एक मां अपने बच्चे को पढ़ाती हुई नजर आ रही है। वही पढ़ाने के दौरान बच्चे की आंखों में मां को लेकर इतना ज्यादा डर नजर आ रहा है कि वह रोते हुए कह रहा है- मारोगी तो नहीं…
वायरल हुआ मां-बेटे का वीडियो
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर real_name_hidden नाम के यूजर ने शेयर किया हैस जिसमें दिख रहा है कि एक बच्चा कुछ लिखता हुआ नजर आ रहा है और बगल में बैठी उसकी मां उसे पढ़ाती हुई दिख रही है। वह 1 से 10 की गिनती लिखते समय मां की पिटाई से काफी घबराया हुआ नजर आ रहा है। उसकी आंखों में आंसू है और वह डर के मारे कभी कॉपी में तो कभी मां की तरफ देख रहा है। इस दौरान बच्चे के डर को देखकर यह लग रहा है कि जैसे वह बहुत ज्यादा डरा हुआ है और उसे लग रहा है कि जैसे ही वह कोई गलती करेगा और उसकी मां उसे पीट देगी।
View this post on Instagram
इस दौरान वह बच्चा यह भी कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि मारोगी तो नहीं… यह कहते हुए उसकी आंखों में आंसू भी दिखाई दे रहे हैं। इस बीच थोड़ी ही देर में वह बच्चा अपनी मां के माथे को बड़े प्यार से चुनता हुआ भी नजर आ रहा है। बच्चे की इस मार्मिकता की भावना में यह साफ नजर आ रहा है कि उसके इस तरह मां को प्यार करने से उसकी मां पिघल जाएगी… और होता भी ऐसा ही है। इस पर महिला बच्चे को कहती है आखिर तुम रो क्यों रहे हो… और इसके बाद वीडियो में वह बच्चे के आंसू पोछती हुई नजर आती है।
मां के बर्ताव से भड़के लोग
सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, तो इस पर लोगों ने अजब-गजब अंदाज में प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। इस दौरान कई सोशल मीडिया यूजर्स महिला पर भड़कते हुए भी नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि वह बच्चे को टॉर्चर करते हुए पढ़ा रही है। इस दौरान कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- यह कौन सा पढ़ाने का तरीका हुआ… तो वहीं एक ने कहा- बच्चे को इतना डरा क्यों रही हो…
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024