OLA कंपनी ला रही 3 सस्ते बजट की इलेक्ट्रिक बाइक्स! कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर

OLA Electric Bikes: देश की सबसे बड़ी कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ओला जल्द ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट की दुनिया में बड़ा धमाका करने वाली है। ओला कंपनी बेहद कम समय में अपने ब्रांड के साथ लोगों के बीच अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए ओला इलेक्ट्रिक सेगमेंट में जल्द ही कई नए टू-व्हीलर्स को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी की ओर से किफायती इलेक्ट्रिक बाइक रेंज को पेश करने की तैयारी चल रही है। बता दे कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक और कार को पेश करने की घोषणा पहले ही कर दी थी।

वही अब मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कथित तौर पर ओला की आने वाली यह तीनों बाइक स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत और रेंज के मामले में काफी जबरदस्त होने वाली है। कंपनी की ओर से इनकी डिटेल्स का खुलासा कर दिया गया है। साथ ही कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक दूसरी इलेक्ट्रिक बाइक के मुकाबले काफी किफायती होंगी।

ओला लॉन्च करेगी 3 नई इलेक्ट्रिक बाइक

दरअसल एक प्रमुख टैक वेबसाइट की रिपोर्ट में ओला की लॉन्च होने वाली इन इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर दावा किया गया है कि ओला जल्द ही इंडियन मार्केट में 3 इलेक्ट्रिक बाइक्स को पेश करने वाली है, जोकि अलग-अलग बजट और ड्राइविंग रेंज के साथ ऑटो इंडस्ट्री में उतारी जाएंगी। इन तीनों बाइक्स की 3 रेंज ‘आउट ऑफ द वर्ल्ड’, ‘ओला परफॉर्मेंस’ और ‘ओला रेंजर’ नाम की बताई जा रही है। इस लाइन-अप में ‘आउट ऑफ द वर्ल्ड’ सबसे प्रीमियम बाइक बताई जा रही है, जो कि सबसे ज्यादा रेंज देने में सक्षम होगी। इस रिपोर्ट में इन बाइक्स की ड्राइविंग रेंज से लेकर इनकी कीमत तक पर बड़ा खुलासा किया गया है।

OLA Electric Bikes

whatsapp channel

google news

 

कैसी होगी ओला की प्रीमियम बाइक

रिपोर्ट के मुताबिक ओला की ‘आउट ऑफ द वर्ल्ड’ बाइक की बात की जाए तो बता दें कि यह बाइक सिंगल चार्ज में तकरीबन 174 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम बताई जा रही है। इसकी टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी और इस बाइक को केवल एक ही वैरीअंट में ओला कंपनी की ओर से पेश किया जाएगा। इसकी कीमत को लेकर यह अनुमान जताया जा रहा है कि यह 1.5 लाख रुपए की हो सकती है। इसके साथ ही इस बाइक में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) जैसे कुछ दमदार फीचर्स भी आपको मिलेंगे।

इसके अलावा ओला परफॉर्मेंस को कंपनी बतौर मिड रेंज बाइक के तौर पर लांच करने की तैयारी कर रही है। इस बाइक को तीन वेरियंट में लांच किया जा सकता है। बता दे इसका एंट्री लेवल वैरीअंट 91 किलोमीटर रेंज और 93 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने में सक्षम बताया जा रहा है। वही बात इसके दूसरे वेरिएंट की करें तो बता दें कि ये 133 किलोमीटर की रेंज और 45 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने में सक्षम होगा। ओला परफॉर्मेंस का टॉप वैरियंट 174 किलोमीटर की रेंज और 95 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने में सक्षम बताया जा रहा है। इस बाइक की कीमत 1.5 लाख रुपए से लेकर 1.15 और 1.25 लाख रुपए के अलग-अलग बजट की बताई जा रही है।

ओला की सबसे सस्ती बाइक कौन सी होगी

वहीं कंपनी की ओर से इन बाइक्स को लेकर यह भी दावा किया गया है कि ओला की रेंजर सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक होगी। यह बाइक सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने और 91 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देने में सक्षम होगी। इस बाइक को अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया जाएगा और इसकी कीमत 85000 रुपए से 1.05 लाख रुपए तक बताई जा रही है। अभी कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी खुलासा नहीं किया गया है।

9 फरवरी को ओला की इलेक्ट्रिक बाइक से उठेगा पर्दा

बता दे ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने हाल ही में ट्विटर पर पोस्ट साझा कर इन बाइक्स के एक टीजर को साझा किया है। इस दौरान उन्होंने कैप्शन में इन इलेक्ट्रिक बाइक से जुड़ी बड़ी जानकारी साझा की है। साथ ही उन्होंने अपने कैप्शन में बताया है कि कंपनी 9 फरवरी 2023 को नए प्रोडक्ट की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस पोस्ट में उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “चेंज, इट्स इन द एयर”….

Share on