Monsoon Update 2024: बिहार-यूपी मे इस दिन होगी मौनसून की बारिश, मौसम विभाग ने बताई तारीख

Monsoon Update 2024: बिहार-यूपी मे इस दिन होगी मौनसून की बारिश, मौसम विभाग ने बताई तारीखअभी बिहार में काफी गर्मी देखने गई है। सभी की उम्मीद मानसून पर टिकी हुई है कि आखिर कब बिहार में मानसून प्रवेश करेगी? और इस भयानक गर्मी से राहत मिलेगी। तो बता दें की मौसम विभाग ने मानसून को लेकर ताजा अपडेट दिया है जिसके मुताबिक अगली तीन-चार दिन के दौरान बिहार सहित महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश सहित कई हिस्सों में दक्षिणी पश्चिमी मानसून प्रवेश करने वाली है। इन जगहों में मानसून के आने की अनुकूल परिस्थितियों बन रही है। जिसकी वजह से भारी बारिश के आसार है।

कब होगा बिहार मे मौनसून का आगमन (Monsoon Update 2024)

IMD के ताजा रिपोर्ट ने बिहार को लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर दी है। इसके मुताबिक  बिहार में 17-18 जून को मानसून की एंट्री हो सकती है। इसके लिए अनुकूल परिस्थितियों बन रही है। अभी कुछ जगहों पर पछुआ हवा का चलना कम हुआ है और पूर्वा  हवा चलने लगी है जिसकी वजह से लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि शाम को तेज हवा की वजह से थोड़ी राहत महसूस हो रही है, जो कि बिहार में मानसून के आगमन का एक संकेत है। मानसून को आते ही लोगों को इस तपतपाती गर्मी से राहत मिल जाएगी।

यूपी में कब होगी मानसून की एंट्री

मौसम विभाग ने यूपी में भी मानसून की एंट्री को लेकर ताजा अपडेट दिए हैं। इसके लिए तारीख की घोषणा भी की गई है। आईएमडी के मुताबिक 19 जून को पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून की एंट्री होने वाली है। बंगाल की खाड़ी में जो हलचल मच रही है उससे समय पर ही बिहार और उत्तर प्रदेश में मानसून की आने के आसार बन रहे हैं। बंगाल की खाड़ी से चलने वाली दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले चार-पांच दिनों में पश्चिम बंगाल और उड़ीसा होते हुए बिहार तक पहुंच सकता है।

इसके बाद यह बिहार के रास्ते गोरखपुर या वाराणसी से होते हुए उत्तर प्रदेश में एंट्री करेगी। ऐसे में 19-20 जून को उत्तर प्रदेश में मानसून के घुसने के अनुमान है। मानसून को घुसते ही बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इसके पहले 17-18 जून को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भागों में और पूर्वी यूपी में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की चलने के आसार भी है।

Also Read: Electric Scooter: दिनभर चलाने पर इस स्कूटर में आता हैं ₹3 का खर्च, लुक और फीचर्स के सामने फेल है Honda Activa !

Manish Kumar