बिहार में कमजोर पड़ने लगा बदलने लगा मानसून, जाने फिए कब से होगी अच्छी बारिश

बिहार मे एक बार फिर से मौसम मे गर्माहट आने लगी है और मानसून कमज़ोर पड़ने लगा है। मानसून की ट्रफ लाइन राजस्थान से लेकर मध्य भारत होते हुए बंगाल की खाड़ी तक पहुंच रही है, इसके कारण मौसम का मिजाज बदला हुआ है और उत्तरी भारत के अधिकतर राज्यों मे मौसम सुर्ख होने लगा है। शनिवार के दिन बिहार के कुछ हिस्सों मे हलकी बारिश हुई, लेकिन यह बारिश स्थानीय कारणों से हुई।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार के अनुसार राज्य मे फिलहाल मानसून काफी कमज़ोर पड़ चुका है और उसके सक्रिय होने की सम्भावना एक सप्ताह बाद ही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक जून की तुलना मे जुलाई मे होनेवाली बरसात मे कमी आई है। जून मे मानसून आने के बाद काफी बारिश हुई थी। जानकारों का कहना है कि अगले एक सप्ताह मे सामान्य से भी कम बारिश होगी।

मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि जून मे राज्य भर मे झमाझम बारिश हुई है। जुलाई मे बारिश थोड़ी कम हुई है लेकिन अब तक मे औसत से अधिक बारिश हो गई है। इस बार सामान्य से 69 फीसदी अधिक तक बारिश हुई है, जो अनुमान से काफी अधिक है। मौसम विभाग के एक जून से 10 जुलाई तक राज्य में 278 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी लेकिन यहाँ 469 मिलीमीटर बारिश हुई है। अगले सप्ताह सामान्य से भी कम बारिश होने की सम्भावना जताई गई है।

राजधानी पटना की बात करें तो शनिवार को मौसम शुष्क बना रहा। दिन भर लोग उमस भरे मौसम से परेशान रहे। रविवार से मौसम मे गर्माहट आनी शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि तेज धूप के कारण गर्मी बढे गी तो वहीं कुछ स्थानीय वजह से कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

whatsapp channel

google news

 
Share on