Mohammad Shami and Hasin Jahan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज कहे जाने वाले मोहम्मद शमी की निजी जिंदगी इन दिनों हर जगह खबरों के गलियारों में छाई हुई है। मोहम्मद शमी के पत्नी का नाम हसीन जहां है, जिन्होंने कभी अपने पति को तलाक देकर मोहम्मद शमी से दूसरी शादी की थी और आज मोहम्मद शमी के साथ भी उनके रिश्ते में कड़वाहट इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। ऐसे में आइए हम आपको मोहम्मद शमी की जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे खुलासे बताते हैं, जिनके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा।
परचून वाले से की थी हसीन जहां ने पहली शादी
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने पहली शादी साल 2002 में एक परचून की दुकान चलाने वाले शख्स से शादी की थी। उनकी पहली शादी भी लव मैरिज थी। हसीन जहां के पहले पति का नाम शेख सैफुद्दीन है, जिनके साथ उनकी लव स्टोरी 10वीं में पढ़ने के दौरान ही शुरू हो गई थी। 8 सालों तक चली इस शादी में हसीन जहां ने 2010 में तलाक लिया था। बता दे अपने पहले पति सैफुद्दीन से हसीन जहां की दो बेटियां भी हैं।
2014 में की थी मोहम्मद शमी से दूसरी शादी
अपने पहले पति से तलाक लेने के बाद 4 सालों तक वह अकेली ही रही, लेकिन इस दौरान उनकी जिंदगी में मोहम्मद शमी की एंट्री हो गई थी। साल 2014 में मोहम्मद शमी और हसीन जहां ने शादी की थी। इस दौरान जहां यह मोहम्मद शमी की पहली शादी थी, तो वही हसीन जहां कि यह सिर्फ दूसरी शादी ही नहीं थी बल्कि वह दो बच्चियों की मां भी थी। ऐसे में दोनों की उम्र में भी काफी अंतर था। जहां हसीन जहां की उम्र 38 साल की थी, तो वही मोहम्मद शमी शादी के समय सिर्फ 28 साल के थे।
2018 से चल रहा है मोहम्मद शमी और हसीन जहां में विवाद
हसीन जहां और मोहम्मद शमी के बीच शादी के कुछ समय बाद ही अनबन शुरू हो गई थी। हालांकि इसका खुलासा साल 2018 में तब हुआ जब हसीन जहां में मोहम्मद शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शमी का परिवार उन्हें जान से मारना चाहता है। उन्होंने शमी पर भी दूसरी महिलाओं के साथ अफेयर्स के आरोप लगाए। इस दौरान शमी के कुछ सोशल मीडिया चैट भी इंटरनेट पर काफी वायरल हुए थे।
हद पार बोल्ड है हसीन जहां
हसीन जहां कि कई बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुकी हैं। इन तस्वीरों और वीडियो को देखने के बाद आप हसीन जहां की खूबसूरती का अंदाजा लगा सकते हैं। हसीन जहां को अपनी तस्वीरों और वीडियो के चलते कई बार सोशल मीडिया ट्रोलर्स के तीखे बयानों का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन वह उनका पूरी बेबाकी से ट्रोलर्स का जवाब देती भी नजर आती है।