शहर में बनाना है अपना घर? तो आ रही है मोदी सरकार की नई स्कीम; पूरा होगा अपनी छत का सपना

Own Home Scheme: अगर आप भी अपने घर अपनी छत का सपना देख रहे है, तो यह खबर आपके लिए किसी बड़ी गुड न्यूज़ से कम नहीं है। दरअसल केंद्र की मोदी सरकार सितंबर में एक ऐसी स्कीम लाने वाली है, जिसके तहत शहर में लोगों के लिए अपना घर बनाना आसान हो जाएगा। शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया है कि सेंट्रल गवर्नमेंट सितंबर में इस स्कीम को लॉन्च कर सकती है। इसका फायदा खासतौर पर शहरी लोगों को मिलेगा।

आ रही है केंद्र सरकार की अपना घर स्कीम(Own Home Scheme)

इसके बारे में जानकारी साझा करते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने बताया कि- हम पहले इस स्कीम से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच पड़ताल करेंगे। इसके बाद ही सरकार इसका ऐलान करेगी। यह नई स्कीम लगभग पूरी तरह से तैयार है और इसे आधिकारिक तौर पर सितंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दी खुशखबरी

केंद्रीय मंत्री के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 15 अगस्त को दिए गए अपने भाषण में कहा था कि सरकार शहर में रहने वाले लोगों के लिए सस्ते दर पर लोन देने वाली स्कीम ला रही है, जिसके तहत शहर में चॉल, स्लाम एरिया, किराए पर रहने वाले या फिर अनऑथराइज्ड कॉलोनी में रहने वाले परिवारों को इस योजना का फायदा मिलेगा और वह अपना घर अपनी छत के सपने को पूरा कर पाएंगे। उन्हें सरकार की ओर से कम ब्याज पर भारी छूट के साथ लोन की सुविधा मिलेगी, जिससे लोगों के लाखों रुपए बचेंगे।

ये भी पढ़ें- ATM कार्ड के साथ मिलता है 10 लाख रुपये तक का दुर्घटना इंशोरेंस, जाने कैसे उठायें इसका फायदा?

बता दे सरकार कि इस घर वाली नई योजना क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की ही तरह हो सकती है। क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम के तहत केंद्र सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए होम लोन के ब्याज पर 2.67 लाख रुपए तक की छूट देती है। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 1.12 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य है, जिसमें 76.25 लाख घर बनकर तैयार हो गए हैं।

Kavita Tiwari