Sunday, September 24, 2023

सात हजार वन-डे रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर मिताली राज ने रचा इतिहास

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे इंटरनेशनल मैच के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मिताली ने लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी एकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच के दौरान 7,000 रन बना कर कमाल कर दिया। इसके साथ ही मिताली वनडे में सात हजार रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.

आपको बतादें कि इससे पहले भी मिताली ने तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने पिछले मैच में 10 हजार बना कर दुनिया कि दूसरी और भारत की पहली महिला क्रिकेटर का खिताब अपने नाम किया था.

वही मिताली ने इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैच कि वनडे सीरीज के पहले मैच में 50 रन बनाया था और दुसरे मैच के दौरान उन्हें अपनी बल्लेबाजी का हुनर दिखाने का मौका नहीं मिला था. जिसके बाद उन्हें तीसरे मैच में मैदान में उतारा गया जहां उन्होंने 50 गेंद में 36 रन बनाये और फिर आउट हो गई. वही चौथे मैच में मिताली काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही थी लेकिन वह 71 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हो गईं।

whatsapp

आपको बता दें कि भारत कि तरफ से मिताली ने जून 1999 में वन-डे के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। इसके साथ ही उन्होंने अब तक 10 टेस्ट मैचों में 51.00 की औसत से 663 रन, वन-डे में 212 मैचों में 50.53 की औसत से 6,974 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 89 मैचों में 37.52 की औसत से 2,364 रन बनाए हैं। वही अपने करियर में मिताली ने अबतक 75 अर्धशतक और आठ शतक का रिकॉर्ड बनाया हैं. जिनमे से 54 अर्धशतक और सात शतक वन-डे में आए हैं।

Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
पिछले 5 साल से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हूँ । बिहारी वॉइस पर 2020 से न्यूज़ लिखने और एडिटिंग के साथ-साथ टेक संबंधी कार्य कर रहा हूँ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,869FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles