छोटी इलेक्ट्रिक कार MG Comet ने लॉंच किया इसका Gamer Edition, लुक बना देगा दीवाना

MG Comet Gamer Edition: एमजी मोटर इंडिया ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV के स्पेशल गेमिंग एडिशन को लांच कर सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया है। बता दे कॉमेट का यह स्पेशल गेम और एडिशन कंपनी ने 8.35 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पर मार्केट में उतारा है। इस वैरीअंट की कीमत के पेस, प्ले और प्लस वैरीअंट से 64,999 ज्यादा है।

कहां से खरीदें MG Comet EV Special Gamer Edition

जो ग्राहक एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार के इस स्पेशल गेमर एडिशन को खरीदना चाहते हैं, वह MG Motor India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक करा सकते हैं। बता दे देशभर में एमजी डीलरशिप से भी आप इसे खरीद सकते हैं। आइए हम आपको MG Comet EV Special Gamer Edition के बारे में कीमत से लेकर इसकी खासियत तक सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

MG Comet EV Special Gamer Edition की खासियत

मालम हो कि MG Comet EV Special Gamer Edition को भारत के शीर्ष गेमर नमन माथुर उर्फ मोर्टल द्वारा डिजाइन किया गया है। बता दे इसके पहियों और दरवाजों पर नियॉन एलीमेंट्स के साथ-साथ बी-पिलर पर इंटेलिजेंट स्टिकर भी लगाये गए है। साथ ही इसके केबिन के अंदर, MG Comet EV में ग्लोइंग मैटेरियल और नियॉन लाइट से बने नियॉन एलीमेंट भी अटैच है, जो इसके लुक को अलग बनाते हैं। साथ ही इस स्पेशल एडिशन कार में चाबी और अन्य आंतरिक एलीमेंट्स को डिफ्रेंट लुक देते हुए मैटेरियल के साथ ट्रीट किया गया है।

क्या है हाल में लॉन्च हुआ MG Comet EV की कीमत

वहीं बात MG मोटर इंडिया की 4 मई, 2023 को भारत में लॉन्च हुई Comet EV की करें, तो बता दे कि इस कंपनी ने 7.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर मार्केट में उतारा था। वहीं इसके पेस वेरिएंट की कीमत 7.98 लाख रुपये रखी गई है, जबकि कॉमेट प्ले और पुश वेरिएंट की कीमत 9.28 लाख रुपये से 9.98 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तय की है।

ये भी पढ़ें- 23 अगस्त को आयेगा TVS का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने क्या होगा नाम, कीमत, फीचर और खासियत

इब बात MG Comet EV के लुक, बैटरी और मोटर की करें, तो मालूम हो कि इसकी लंबाई 3 मीटर, ऊंचाई 1,640 मिमी और चौड़ाई 1,505 मिमी है। साथ ही कंपनी इसमें आपकों 17.3 kWh की बैटरी दे रही है, जो 230 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। इसमें आपकों 3 ड्राइव मोड-इको, नॉर्मल और स्पोर्ट भी ऑफर किये गए हैं। ऑल ओवर MG Comet EV अपने बजट के साथ आपकी डिमांड पर पूरी तरह से हिट और किफायती कार साबित होती है।

Kavita Tiwari