23 अगस्त को आयेगा TVS का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने क्या होगा नाम, कीमत, फीचर और खासियत

TVS Upcoming electric scooter: दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड मार्केट में तेजी से बढ़ती जा रही है। इस कड़ी में तमाम वहां निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लांच कर रही है। वही अब टीवीएस कंपनी भी 23 मार्च को अपना एक नया धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। बता दे इससे पहले कंपनी ने इसका टीजर जारी किया था। टीजर में इलेक्ट्रिक स्कूटर की वर्टिकल हेडलाइट के साथ पहली झलक सामने आई थी।

टीजर में सामने आई TVS NTORQ 125 की पहली झलक

बता दे टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन का स्कल्प्टेड एप्रन और उसके नीचे इंटीकेटर्स भी साफ दिखाई दे रहे थे। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि टीवीएस का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 2018 ऑटो एक्सपो में पेश किए गए टीवीएस क्रेओन पर आधारित हो सकता है। कंपनी का नाम टीवीएस एनटॉर्क 125 रख सकती है। ऐसे में आइये आपको TVS NTORQ 125 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में और इसकी कीमत से लेकर इसके फीचर तक सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

कैसा होगा TVS के नये इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक (TVS Upcoming electric scooter)

अब बात TVS क्रेओन इलेक्ट्रिक स्कूटर के लुक की करें तो बता दे कि कंपनी इसे स्पॉर्टी लुक के साथ पेश करने की प्लानिंग कर रही है। इस कॉन्सेप्ट के साथ आपकों इसमें ट्विन-स्पार बीम फ्रेम के साथ स्पोर्टी लुक मिलेगा। ऐसे में TVS के इस अपकमिंग एनटॉर्क इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन भी इसी के समान होगा।

TVS के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर (TVS Upcoming electric scooter)

बात TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर की करें, तो बता दे इसमें 11.76kW मोटर की मोटर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, जो स्कूटर को 5.1 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देने में सक्षम होगा। इसके साथ ही यह रेंज के माले में भी काफी जबरदस्त होगा।

whatsapp channel

google news

 

TVS के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

वहीं बात इसकी कीमत की करें तो मालूम हो कि एनटॉर्क 125 की शुरुआती 85,161 रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक हो सकती है। ऐसे में इसे लेकर एक्सपर्स का कहना है कि ये मार्केट में एथर 450X और ओला के S1 प्रो को जबरदस्त टक्कर देगा।

ये भी पढ़ें- कम कीमत में धांसू रेंज देता है Hero Electric Atria इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है इसके फीचर्स

Share on