Sunday, June 4, 2023

दरभंगा और सहरसा के पटना से चलाई जाएगी को मेमू ट्रेनें, देखे पूरी शिडूयल !

पूर्व मध्य रेलवे ने पटना के यात्रियों को बड़ी सहूलियत देते हुए पटना से सहरसा और दरभंगा के लिए दो स्पेशल मेमू ट्रेन चलाने का फैसला किया है, इससे पटना से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए काफी सुकून मिला है। ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बुधवार को यह बड़ा फैसला लिया है। उनके द्वारा कहा गया कि यात्रियों की सुविधा के लिए ईसीआर 19 नवंबर से 30 नवंबर 2020 तक पटना से दरभंगा तथा सहरसा के लिए प्रतिदिन स्पेशल मेमो ट्रेन चलाई जाएगी।

पटना-दरभंगा मेमू ट्रेन टाइमिंग

राजेश कुमार ने कहा कि गाड़ी संख्या 03358 पटना-दरभंगा मेमू प्रतिदिन पटना से सुबह 7:00 बजे खुलेगी, यह सभी स्टेशनों पर रुकती हुई दोपहर 1:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी, इसी तरह यह ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 03357 अपराहन 3:00 बजे दरभंगा से पटना के लिए प्रस्थान करेगी, और यह रात के 9:30 बजे पटना पहुंचेगी।

पटना-सहरसा मेमू ट्रेन टाइमिंग

इन्होने आगे कहा कि इसके अलावा गाड़ी संख्या 03360 पटना-सहरसा मेमू स्पेशल ट्रेन प्रत्येक दिन सुबह 6:00 बजे पटना से सहरसा के लिए खुलेगी। यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अपराहन 2:00 बजे सहरसा पहुंचेगी। यही गाड़ी वापसी में गाड़ी संख्या 03359 सहरसा पटना-मेमू ट्रेन बनकर अपराहन 3:00 बजे सहरसा से पटना के लिए प्रस्थान करेगी। यह पटना रात के 10:15 में पहुंचेगी।

ट्रेन मे यात्रा करने के लिए करना होगा ये काम

राजेश कुमार ने बताया की इन सारे ट्रेनों में कोविड-19 की रोकथाम के सारे उपाय किए जाएंगे गए है। उन सभी दिशानिर्देशों का भी इस ट्रेन मे पालन किया जाएगा जो कोरोना के रोकने के लिए बनाया गया है। जो भी यात्री इस ट्रेन में सफर करना चाहते हैं वह कोविड-19 से जुड़े सभी रोकथाम के उपाय का पालन कर ही इस ट्रेन में सफर कर सकते हैं। आपको मास्क, एक दूसरे से दूरी के अलावे स्टेशन पर किए सुरक्षा से गुजरना होगा।

whatsapp-group
Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
Manish kumar is our Ediitor and Content Writer. He experience in digital Platforms from 5 years.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,797FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles