पूर्व मध्य रेलवे ने पटना के यात्रियों को बड़ी सहूलियत देते हुए पटना से सहरसा और दरभंगा के लिए दो स्पेशल मेमू ट्रेन चलाने का फैसला किया है, इससे पटना से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए काफी सुकून मिला है। ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बुधवार को यह बड़ा फैसला लिया है। उनके द्वारा कहा गया कि यात्रियों की सुविधा के लिए ईसीआर 19 नवंबर से 30 नवंबर 2020 तक पटना से दरभंगा तथा सहरसा के लिए प्रतिदिन स्पेशल मेमो ट्रेन चलाई जाएगी।
पटना-दरभंगा मेमू ट्रेन टाइमिंग
राजेश कुमार ने कहा कि गाड़ी संख्या 03358 पटना-दरभंगा मेमू प्रतिदिन पटना से सुबह 7:00 बजे खुलेगी, यह सभी स्टेशनों पर रुकती हुई दोपहर 1:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी, इसी तरह यह ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 03357 अपराहन 3:00 बजे दरभंगा से पटना के लिए प्रस्थान करेगी, और यह रात के 9:30 बजे पटना पहुंचेगी।
पटना-सहरसा मेमू ट्रेन टाइमिंग
इन्होने आगे कहा कि इसके अलावा गाड़ी संख्या 03360 पटना-सहरसा मेमू स्पेशल ट्रेन प्रत्येक दिन सुबह 6:00 बजे पटना से सहरसा के लिए खुलेगी। यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अपराहन 2:00 बजे सहरसा पहुंचेगी। यही गाड़ी वापसी में गाड़ी संख्या 03359 सहरसा पटना-मेमू ट्रेन बनकर अपराहन 3:00 बजे सहरसा से पटना के लिए प्रस्थान करेगी। यह पटना रात के 10:15 में पहुंचेगी।
ट्रेन मे यात्रा करने के लिए करना होगा ये काम
राजेश कुमार ने बताया की इन सारे ट्रेनों में कोविड-19 की रोकथाम के सारे उपाय किए जाएंगे गए है। उन सभी दिशानिर्देशों का भी इस ट्रेन मे पालन किया जाएगा जो कोरोना के रोकने के लिए बनाया गया है। जो भी यात्री इस ट्रेन में सफर करना चाहते हैं वह कोविड-19 से जुड़े सभी रोकथाम के उपाय का पालन कर ही इस ट्रेन में सफर कर सकते हैं। आपको मास्क, एक दूसरे से दूरी के अलावे स्टेशन पर किए सुरक्षा से गुजरना होगा।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024