सिर्फ 80 हजार में घर ले जायें अपनी WagonR CNG, धांसू फीचर के साथ देगी 34KM से ज्यादा माइलेज

Maruti Suzuki WagonR CNG Price, Mileage And Feature Detail: मारुति सुजुकी WagonR कार देश की सबसे पॉपुलर कारों में से एक मानी जाती है। इस कार को मार्केट में लॉन्च किए हुए कई सालों का समय बीत चुका है, लेकिन आज भी लोग कम बजट में बेहतरीन कार के तौर पर इसे ही देखते हैं। मारुति वैगनआर फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट से लैस कार है, जो पेट्रोल वेरियंट के मुकाबले बेहतर फ्यूल इकोनामी आपको ऑफर करती है।

WagonR CNG कार की खास बात यह है कि इसमें 1.0 लीटर सिलेंडर पेट्रोल इंजन आपको दिए जाते हैं, जो अधिकतम 58bph का पावर आउटपुट और 78nm की टार्क जनरेट करने में सक्षम हैं। ऐसे में आइए हम आपको इसकी माइलेज से लेकर इसके बेहतरीन फीचर तक के बारे में डिटेल में बताते हैं। साथ ही यह भी बताते हैं कि कैसे इस हैचबैक कार को आप सिर्फ 80,000 रुपए देकर अपने घर ले जा सकते हैं? इतनी ही नहीं WagonR CNG की EMI पेमेंट भी आपके बजट में फीट बैठती है।

Wagonr CNG की कीमत

मालूम हो कि मारुति सुजुकी कंपनी ने अपनी वैगनआर हैचबैक को चार ट्रिम्स: LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में पेश किया है। आप इन चारों मॉडल को आसानी से खरूद सकते हैं। बता दे इनकी कीमत 5.54 लाख रुपये से 7.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। ऐसे में सीएनजी ऑप्शन LXi और VXi ट्रिम्स में भी मौजूद है। बता दे WagonR के LXi CNG की कीमत 6.45 लाख रुपये है। ऐसे में अगर आप लोन पर इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो आप 80 हजार रुपये देकर भी इसे खरीद सकते हैं। आइये हम आपकों इसकी EMI की पूरी डिटेल बताते है…

Wagonr CNG EMI Calculator

इसके अलावा अगर आप WagonR कार का VXi CNG वेरिएंट लेने जाएंगे तो ऑन रोड यह आपको 7.26 लाख रुपये की कीमत पर मिलेगा। ऐसे में हम बता दे कि आप इस वेरिएंट को लोन पर खरीद रहे हैं। आप अपने बजट के हिसाब से इसकी डाउन पेमेंट दे सकते हैं। कंपनी ने अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग ब्याज दर ऑफर की है और लोन अवधि भी 1 से 7 साल तक चुनी जा सकती है।

whatsapp channel

google news

 

उदाहरण के तौर पर बता दे कि अगर आप 80 हजार रुपये यानी कार के कुल अमाउंट का 20% का डाउन पेमेंट देते हैं, तो 9% ब्याज दर और 5 साल की लोन अवधि आपकों देनी होगी। इसके हिसाब से आपकों हर महीने 13,425 रुपये की ईएमआई देनी होगी। बता दे कुल लोन अमाउंट 6.46 लाख रुपये पर आपकों करीबन 1.58 लाख रुपये एक्ट्रा देने होंगे।

Share on