सबसे सस्ती कार Maruti Suzuki ALTO का नया लूक हुआ लीक, जाने कीमत, फीचर्स और कब हो रही लॉंच

साल 2006 में लॉन्च हुई मारुति की ऑल्टो (Maruti Alto) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। वहीं 20 सालों में कंपनी ने अब तक इस कार के 40 लाख से भी ज्यादा मॉडल को बेच दिया है। हालांकि इसकी सेल में बीते कुछ समय से लगातार गिरावट देखी जा रही रही थी, जिसे लेकर कंपनी ने अब मारुति सुजुकी न्यू जनरेशन ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto New Generation) को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। ऐसे में इसके नया अवतार को देखते हुए यह माना जा रहा है कि एक बार फिर से इसकी सेल में भारी उछाल आ सकता है।

Maruti Suzuki Alto New Generation

कंपनी ने शुरू की टेस्टिंग

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी नई ऑल्टो नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी अगस्त 2022 से इस मॉडल को लॉन्च कर सकती है। इसमें यह भी कहा गया है कि मारुति ने ऑल्टो की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। बता दे हाल ही में ऑल्टो की नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल की कुछ तस्वीरें भी लीक हुई है, जिसकी पहली झलक ने लोगों को हैरान कर दिया है। इन तस्वीरों को देखकर मारुति ऑल्टो को पहचान पाना जरा मुश्किल है।

Maruti Suzuki Alto New Generation

whatsapp channel

google news

 

इन तस्वीरों के साथ लीक हुई रिपोर्ट में यह कहा गया है कि ऑल्टो के आना वाला नया वेरिएंट पुराने मॉडल से बिल्कुल अलग है। इसका नया प्लेटफार्म और पावरट्रेन भी बेहद जबरदस्त है। कार मॉड्यूलर हॉट एक्टर प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। दूसरी कंपनियों द्वारा इस सेगमेंट में उतारी गई कारों को यह जबरदस्त टक्कर देगा। कंपनी ने इसके डिजाइन में भी काफी बदलाव किया है।

मारुति ऑल्टो नेक्स्ट जेनरेशन में मिलेंगे दो इंजन ऑप्शन

मारुती ऑल्टो के इस नए वेरिएंट में आपको कई नए फीचर भी मिलेंगे। यह वेरिएंट थर्ड जनरेशन का मॉडल होगा। इसमें नया K10C 1.0 लीटर ड्यूल पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 89nm का पीकॉक और 67HP की पावर देता है ।रिपोर्ट में इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि कंपनी न्यू ऑल्टो को दो इंजन ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है।

Maruti Suzuki Alto New Generation

ऑल्टो की थर्ड जनरेशन मॉडल में कई बदलाव करने की बात भी सामने आ रही है, जिसके मुताबिक इसके हैंड लैंप और फॉग लैंप में बदलाव देखने को मिल सकता है इसके अलावा मैकग्रील के फ्रंट बंपर में भी सुजुकी ने काफी बदलाव किया है।, इसके साथ ही जो सबसे बड़ी बात सामने आ रही है वह यह है कि मारुति सुजुकी नई अल्टो को सीएनजी वेरिएंट में भी लॉन्च किया जा सकता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को इसकी और आकर्षित किया जा सके।

Share on