maruti electric car: मारुति काफी सस्ती इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी लॉन्च, 2 साल में 25 इलेक्ट्रिक कार लाने का प्लान

maruti electric car: भारतीय ऑटो सेक्टर में जल्द ही मारुति सुजुकी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च  करने वाली है। हाल ही में कंपनी की ओर से इस मामले में कुछ संकेत भी दिए गए हैं। दरअसल कंपनी की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग में मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भार्गव (RC Bhargava) ने कहा था कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार अपर सेगमेंट में मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी नई कार लांच (Maruti Suzuki Electric Car) करेगी।

कितनी होगी Maruti Suzuki Electric कार की कीमत

वहीं बीते कुछ समय से यह चर्चा थी कि मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार ( new maruti suzuki Electric Car) काफी किफायती होगी। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा था कि मारुति सुजुकी की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 7.5 लाख से 10 लाख रुपए (Maruti Suzuki New Electric Car Price) के बीच होगी। वहीं इस कार को लेकर जब मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने मनीकंट्रोल से बात की तो इस दौरान उन्होंने बताया कि आने वाली इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख रुपए से ज्यादा होगी। इस इलेक्ट्रिक कार का काम सुजुकी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हम उम्मीद जताते हैं कि साल 2024-25 के बीच मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा।

आरसी भार्गव ने इलेक्ट्रिक कार की कीमत को लेकर कोई स्पष्ट स्टेटमेंट नहीं दिया, लेकिन उन्होंने इस बात की पुष्टि कर दी कि मारुति सुजुकी की लॉन्च होने वाली इस नई इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख रुपए से कम नहीं, बल्कि ज्यादा ही होगी। आरसी भार्गव के बयान से यह तो साफ हो गया कि कंपनी टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी वाहन निर्माता कंपनियां तेज रफ्तार के साथ ही भी ईवी वर्ल्ड में कारों का विस्तार करने के लिए रफ्तार से काम कर रही है।

2 साल में लॉन्च हो सकती है 25 नई इलेक्ट्रिक कार

मारुती, टाटा मोटर्स और महिंद्रा के अलावा एमजी ऑटो, हुंडई इंडिया और किया इंडिया जैसी कई दूसरी कंपनियां भी अपनी इलेक्ट्रिक कारों को मार्केट में जल्द से जल्द लांच करने की तैयारी कर रहे हैं। कंपनियों की तेज रफ्तार को देखते हुए यह माना जा रहा है कि साल 2024-25 तक मार्केट में 25 से ज्यादा इलेक्ट्रिक कार्य लॉन्च हो सकती है।

whatsapp channel

google news

 
Share on