Maruti Gypsy EV Feature And Price Details: देश की तमाम वाहन निर्माता कंपनियां एक के बाद इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्ट कर ऑटो इंडस्ट्री में धमाल मचा रही है। इस कड़ी में हाल ही में मारुति जिप्सी ईवी को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। खास बात ये है कि इस ईवी को खास इंडियन आर्मी के लिए खासतौर पर तैयार किया जा रहा है। बता दे इसे भारतीय सेना के सहयोग से IIT दिल्ली और टैडपोल प्रोजेक्ट्स के तहत हर बारिकी को ध्यान में रखते हुए डेवलप किया जा रहा है।

Maruti Gypsy EV का बैटरी पैक और रेंज कैसी है
जल्द ही ईवी सेगमेंट में धमाल मचाने आ रही Maruti Gypsy EV में आपको कई बेहतरीन फीचर मिलने वाले हैं। बात इसके बैटरी पैक की करे तो बता दे मारुती Gypsy EV में 21.7 kWh, 72 वोल्ट का बैटरी पैक ऑफर किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं ये इलेक्ट्रिक जिप्सी सिंगल चार्ज पर 120 किमी की रेंज देने में सक्षम बताई जा है। बता दे Maruti Gypsy EV कार को आप 15A सॉकेट में प्लग करके करीबन 9 घंटे में फूल चार्ज कर सकते है।
सामने आई पहली तस्वीर
बता दे हाल ही में एक ऑटो इवेंट के दौरान पहली बार Maruti Gypsy EV की पहली झलक सामने आई थी। दरअसल इसे रेट्रोफिटेड Electric Gypsy को सेना कमांडरों के चल रहे सम्मेलन के दौरान प्रदर्शित किया गया था। इसके बाद से ही Maruti Gypsy EV की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है।
जबरदस्त है फीचर
भारतीय सेना में शामिल होने जा रही इस गाड़ी में आपकों कई दमदार फीचर मिल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय सेना में शामिल होने जा रही इस कार में एयरबैग, एबीएस, पावर स्टीयरिंग या मैनुअल एयर कंडीशनिंग जैसी लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स भी मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है तो ना हो परेशान, इस तरह बनवाए डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस
इसकी दूसरी सबसे खास बात ये है कि मारुति Gypsy एक भरोसेमंद गाड़ी है और यही वजह है कि इसे भारतीय सेना की भरोसेमंद गाडियों में शामिल किया गया है। यह हर तरह की परिस्थिति में और ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आसानी से चलने में सक्षम होती है।