वर्ल्डकप 2023 से पहले अचानक इस भारतीय क्रिकेट ने किया सन्यास का ऐलान, सभी फॉर्मेट से लेने जा रहें रिटायरमेंट

Manoj Tiwari Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने अचानक से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कहने की घोषणा की है। बता दें कि भारत के लिए 15 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले मनोज तिवारी ने अपने ट्विटर पर टीम की तस्वीर साझा करते हुए इसका ऐलान किया है।‌ इस तस्वीर में वह अपनी हेलमेट को चुमते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- थैंक यू…। इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम पर रिटायरमेंट स्टेटमेंट भी जारी किया है।

मनोज तिवारी ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

भारत के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने अपनी रिटायरमेंट की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की है। इस दौरान अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा- क्रिकेट के खेल को अलविदा …इस खेल ने मुझे सब कुछ दिया। मेरा मतलब की हर एक वो चीज, जिसके बारे में मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। उस समय से लेकर जब मेरे जीवन को विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों से चुनौती मिल रही थी। मैं इस खेल और भगवान का हमेशा आभारी रहूंगा, जो हमेशा मेरे पक्ष में रहें।

इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा- इस अवसर पर मैं उन सभी लोगों के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मेरी क्रिकेट जर्नी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मैं अपने परिवार, दोस्तों और कोचों का धन्यवाद करता हूं। मेरे बचपन से लेकर पिछले साल तक के सफर में मेरे सभी कोचों को धन्यवाद, जिन्होंने मेरी क्रिकेट की उपलब्धियों में मुख्य भूमिका निभाई है। मेरे पिता तुल्य कोच मानवेंद्र घोष क्रिकेट यात्रा में स्तंभ की तरह मेरे साथ रहे हैं। अगर वह नहीं होते तो मैं क्रिकेट जगत में नहीं पहुंच पाता, धन्यवाद सर और मैं आपके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।

कोच से लेकर पत्नी तक का जताया दिल से आभार

आगे मनोज तिवारी ने अपने पोस्ट में अपने माता और पिता का भी धन्यवाद किया है। उन्होंने लिखा- उन्होंने मुझ पर कभी भी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने का दबाव नहीं डाला, बल्कि उन्होंने मुझे क्रिकेट में बने रहने के लिए प्रोत्साहित किया है। अपने इस पोस्ट में उन्होंने अपनी पत्नी को भी धन्यवाद किया है और उनके लिए लिखा- मैं अपनी पत्नी का भी आभारी हूं, जो मेरे जीवन में आने के बाद से हमेशा मेरे साथ रही और निरंतर मेरे समर्थन में खड़ी रही। जिसके चलते मैं जीवन में उस मुकाम तक पहुंच पाया, जहां मैं आज हूं। साथ ही मेरे सभी साथियों… पूर्व और वर्तमान और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन और एसोसिएशन के सभी सदस्यों का भी उन्होंने धन्यवाद किया।

इस दौरान उन्होंने आगे लिखा कि- मैं उन सभी लोगों का भी दिल की गहराइयों से धन्यवाद करना चाहता हूं, जिनका जिक्र करना मैं भूल गया हूं। अगर मुझसे कोई छूट गया है या चूक गया है, तो मैं उनकी कृपा का भी आभारी हूं और मेरी तरफ से वह मेरी क्षमायाचना को स्वीकार करें, धन्यवाद क्रिकेट…।

कौन है क्रिकेटर मनोज तिवारी?

बता दे मनोज तिवारी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रह चुके हैं। मनोज तिवारी ने साल 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट से डेब्यू किया था, लेकिन 2015 तक वह सिर्फ 12 इंटरनेशनल मैच ही खेल पाए। वहीं 2011 में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी वह डेब्यू कर चुके हैं। मनोज तिवारी को 2012 में 3 T20 इंटरनेशनल मैच में खेलने का मौका मिला था। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 287 रन और T20 क्रिकेट में 15 रन बनाए हैं। बता दे वनडे क्रिकेट में 1 शतक और 1 अर्धशतक भी वह जड़ चुके हैं। वहीं घरेलू क्रिकेट में वह पिछले साल तक खेलते नजर आए थे

Kavita Tiwari