Manish Kashyap: मनीष कश्यप को मदुरै कोर्ट से मिली जमानत, NSA भी हटा, दिवाली से पहले मिला बड़ा तोहफा

Manish Kashyap NSA Removed: मदुरै कोर्ट ने बिहार की यूट्यूब मनीष कश्यप को बड़ी राहत दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तमिलनाडु के मदुरई कोर्ट ने त्रिपुरारी कुमार उर्फ मनीष कश्यप की जमानत अर्जी को मंजूर कर लिया है साथ ही मनीष कश्यप पर लगाए गए NSA की धाराओं को भी हटा लिया है। मदुरई कोर्ट से यह  खबर आने के बाद मनीष कश्यप के समर्थकों परिजनों में काफी खुशी की लहर फैल गई है। हालांकि अभी मनीष कश्यप जेल में ही रहेंगे क्योंकि बिहार में भी उनके ऊपर कई मामले दर्ज हैं। जब तक बाकी मामलों में भी जमानत नहीं मिल जाता वे जेल में ही रहेंगे

Manish Kashyap NSA Removed: इस मामले मे लगा था NSA

लगभग 1 साल पहले तमिलनाडु के कई जिलों में बिहारी के मारपीट और हिंसा की खबर आई थी। इस दौरान इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो और फोटो वायरल हुआ था। सड़क से लेकर सदन तक इस मामले पर हंगामा हुआ। जब मामला गर्म हुआ तो बिहार के अधिकारियों ने तमिलनाडु पहुंच इस मामले की जांच की। जांच के दौरान ऐसा पता चला कि कुछ लोगों ने नफरत फैलाने के उद्देश्य से फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

ये भी पढ़ें- Manish Kashyap Net Worth: यूट्यूबर मनीष कश्यप कैसे बनें इंजीनियरिंग से पत्रकार, कमाई सुन लगेगा शॉक

इस मामले में मनीष कश्यपके शामिल  संलिप्तता की बात कही गई। यूट्यूब मनीष कश्यप पर आरोप है कि उसने फर्जी वीडियो बनाकर नफरत फैलाने के उद्देश्य के लिए सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया। इस वजह से मनीष कश्यप पर बिहार के अलावा तमिलनाडु में भी केस दर्ज है।

खुद हुए थे सिलेंडर

तमिलनाडु और बिहार में मनीष कश्यप के ऊपर केस होने के बाद दोनों राज्यों की पुलिस उनकी तलाश करने लगी। इस बीच बेतिया में दर्ज एक आपराधिक मामले में 18 मार्च 2023 को कुर्की जपती भी की गई। इस दौरान मनीष कश्यप जगदीशपुर थाने में खुद सिलेंडर हो गए। उसके बाद मनीष कश्यप को पटना लाया गया।

ये भी पढ़ें- BPSC के इस ऐलान से हुई शिक्षक अभ्यर्थियों की बल्ले-बल्ले, अब हर साल होगा BPSC TEACHER EXAM; जाने डिटेल

बिहार में पूछताछ के बाद मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उन्हें मदुरई लाया गया। इसके बाद तमिलनाडु पुलिस ने वहां पर मनीष कश्यप पर NSA लगाया और इस धारा के मुताबिक है कारवाई किया। लगभग पिछले 6 महीने से बाद मनीष कश्यप के उपर से NSA  हटाया गया है और जमानत दी गई है।

Manish Kumar