नए सेफ्टी फीचर्स के साथ आया Mahindra XUV700 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट, जाने कीमत से फीचर तक सबकुछ

Mahindra XUV700 EV: महिंद्रा की एक्सयूवी कार लोगों के बीच हमेशा डिमांड में रहती है। कंपनी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में साल 2022 में अपनी कारों की बिक्री में 62 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की बात कही गई थी। महिंद्रा कंपनी अपनी कारों के पोर्टफोलियो को लगातार अपडेट करती रहती है। इस कड़ी में महिंद्रा कंपनी ने कुछ दिन पहले ही अपनी स्कॉर्पियो एंड एक्सयूवी के नए वेरिएंट को मार्केट में लांच किया था। कंपनी ने अपनी xuv700 एसयूवी के नए इलेक्ट्रिक वैरीअंट को भी लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि कंपनी अपने इस नए वेरिएंट को एक नए सेफ्टी फीचर के साथ ला रही है, जिसके चलते इस कार की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ने की संभावनाएं जताई जा रही है।

Mahindra XUV700 EV

नए फीचर के साथ आ रही है Mahindra XUV700

महिंद्रा कंपनी की ओर से कुछ दिन पहले ही ये खबर साथ की गई थी कि कपंनी अपनी Scorpio-N एसयूवी के नए वेरिएंट पेश करने वाली है। वहीं अब कंपनी ने अपनी XUV700 एसयूवी का नया E वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया है। खास बात ये है कि कंपनी ने अपने इस नए वेरिएंट के जरिए कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) फीचर को जोड़ा है। बता दे यह एक ऐसा फीचर है, जो 5 स्टार Global NCAP रेटिंग हासिल करने के लिए सबसे जरुरी माना जाता है। ऐसे में ये बदलाव जबरदस्त है।

Mahindra XUV700 की क्या है कीमत

वहीं बात इस बदलाव और नए फीचर के साथ आई Mahindra XUV700 के इस E वेरिएंट की करे तो बता दें इसमें आपकों MX, AX3 मैनुअल और AX5 पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट मिल रहे है, जिनकी कीमत रेग्युलर वेरिएंट से 50 हजार रुपये ज्यादा सेट की गई है। आंकड़ों के उदाहरण के तौर पर समझे तो बता दे जैसे इस कार के MX (Petrol) वेरिएंट की कीमत 13.45 लाख रुपये है, तो वहीं इसी मॉडल को E वेरिएंट में खरीदने पर आपको 13.95 लाख रुपये खर्च करने होंगे।

whatsapp channel

google news

 

Mahindra XUV700 EV

क्या होता है ESC फीचर

बीते कुछ दिनों में कई कार एक्सीडेंट सामने आ चुके हैं। ऐसे में कार की सेफ्टी को पारयोरिटी देते हुए यह एक सेफ्टी फीचर होता है, जो कार को दुर्घटना होने से बचाता है। इसके यह फीचर कार के ओवरस्पीड, तीव्र मोड या फिसलन के चलते अनियंत्रित होने पर कंट्रोल करने का काम करती है।

इसके इस फीचर के साथ ही गाड़ी में सेंसर भी लगाए जाते हैं, जो लगातार गाड़ी के मूवमेंट को ट्रैक करते हैं। इस दौरान जैसी ही सेंसर यह फील करता है कि कार अनियंत्रित हो रही है, तो यह तुरंत कार के पहियों को रोकने का काम करने लगेंगे। मालूम हो कि नए क्रैश टेस्ट प्रोटोकॉल के मुताबिक आप इस कार में, 5-स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग हासिल करने के लिए सभी कारों में मानक फिटमेंट के रूप में ईएससी होना भी जरूरी है।

महिंद्रा XUV700 की सेफ्टी रेटिंग की बात करें तो बता दे कि XUV700 ने व्यस्क सुरक्षा के लिए 17 में से 16.03 अंक और बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 41.66 अंक हासिल किए। जोकि दूसरी कार निर्माता कंपनियों के मुकाबले काफी बेहतर है।

Share on