Scorpio-n के बाद Mahindra की ये दमदार गाड़ियां हो रही लॉन्च, जानें इनके नाम और दाम

महिंद्रा (Mahindra) अब आपने स्कॉर्पियो-N को लॉन्च (Scorpio-N Car Launch) करने के बाद जल्द ही 2 नई एसयूवी कार लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है। खास बात यह है कि कंपनी इन दोनों कारों को अपने इलेक्ट्रिकल व्हीकल के तौर पर लांच (New Electric Car Launch) करेगी। ऐसे में यह दोनों कार भी महिंद्रा कंपनी के इलेक्ट्रिकल व्हीकल पोर्टफोलियो में शामिल हो जाएंगी। जानकारी के मुताबिक महिंद्रा 2022 के अंत तक या फिर 2023 की शुरुआत में अपनी अपकमिंग कारों को लॉन्च कर सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं महिंद्रा की इन लांच (Mahindra Electric Car Launch) होने वाली नई गाड़ियों के बारे में क्या इनके खास फीचर और क्या है इंजन से लेकर इनके स्पेसिफिकेशन की डिटेल…

Mahindra eXUV 300

महिंद्रा कंपनी की Mahindra XUV 300 उनके सबसे लोकप्रिय कार कलेक्शन का हिस्सा है। कंपनी ने इस कार के वर्जन के बढ़ती डिमांड को देखते हुए इसका इलेक्ट्रिकल वर्जन लॉन्च करने का प्लान किया है। यही वजह है कि मौजूदा समय में महिंद्रा कंपनी इसके इलेक्ट्रिकल वर्जन पर काम भी कर रही है। बता दे महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिकल eXUV 300 साल 2023 की पहली तिमाही में भारत में ऑल इलेक्ट्रिक वजन के साथ लांच किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कार की कीमत 15 लाख के आसपास होगी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि eXUV 300 को एमईएसएमए प्लेटफार्म पर तैयार किया जा रहा है। बता दे इसमें 40 kWh का एक बैटरी पैक मिलेगा। बात इसकी रेंज की करें तो बता दे यह उम्मीद जताई जा रही है कि सिंगल चार्ज में ये कार 350 की रेंज देगी।

महिन्द्रा और टाटा के बीच होगी सीधी टक्कर

इसके अलावा अगर बात महिंद्रा की लांच होने वाली eXUV 300 की बात करें तो बता दे इसकी टक्कर सीधे तौर पर टाटा की ओर से लांच होने वाली नेक्सा इलेक्ट्रिक कार से की जा रही है। बता दे बिक्री के लिहाज से बीते साल इलेक्ट्रिक व्हीकल की लिस्ट में टाटा नेक्सा को फर्स्ट रैंक मिली थी।

whatsapp channel

google news

 

5 डोर Mahindra Thar

इसके अलावा महिंद्रा कार कंपनी महिंद्रा थार को भी इंडियन मार्केट में उतारने का प्लान बना रही है। यही वजह है कि इस गाड़ी का वेटिंग पीरियड भारी है। ऐसे में अगर आप भी महिंद्रा की थार कार लवर है, तो आपके लिए यह खबर खुशी की साबित हो सकती है। कंपनी इस गाड़ी में 3 डोर के बजाय 5 दौर के साथ लांच करने की तैयारी कर रही है। बता दे उम्मीद जताई जा रही है कि इस गाड़ी की कीमत भी 15 लाख के आसपास होगी।

Share on