इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हर एक क्षेत्र में अपनी उपलब्धियां कायम की है। क्रिकेट की दुनिया में पॉपुलरिटी के बाद उन्होंने विज्ञापन और मॉडलिंग की दुनिया में भी अपना नाम कमाया है। जब भी इन्हें विज्ञापन के लिए सूट और मॉडलिंग करने का मौका मिला उन्होंने काफी अच्छा उसमें अपना परफॉर्मेंस दिया। शूटिंग और मॉडलिंग के दौरान उनके कॉन्फिडेंस को ऑडियंस के साथ-साथ में मेकेर्स ने भी काफी नोटिस किया। कई शार्ट वीडियो में उनकी परफॉर्मेंस के कॉन्फिडेंस को देखकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि महेंद्र सिंह धोनी एक्टिंग की दुनिया में कदम रख सकते हैं। कैमरे के सामने उनकी सहजता को देखकर लोगों को भी ऐसा लगता है कि कि वह फिल्मों में काम करने में काफी इंटरेस्टेड है।
एक्टिंग करने को लेकर ये बोले माही
कई भारतीय क्रिकेटरों ने क्रिकेट के साथ-साथ फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में भी अपना कदम रखा है। जब एम एस धोनी से बॉलीवुड में एंट्री के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह एक्टिंग में इंटरेस्ट नहीं रखते हैं। इंडिया टुडे को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि बॉलीवुड मेरे बस की बात नहीं है। जहां तक विज्ञापनों का सवाल है मैं उन्हें करके ही खुश हूं। जब फिल्मों की बात आती है तो मुझे ऐसा लगता है कि यह बहुत ही कठिन प्रोफेशन है और इसे कर पाना काफी मुश्किल है। मैं फिल्मी सितारों को ही एक्टिंग करने दूंगा, क्योंकि वह सच में इसमें काफी अच्छे हैं, मैं क्रिकेट से जुड़ा हुआ ही रहूंगा। मैं सिर्फ विज्ञापन में ही एक्टिंग कर सकता हूं और इस से ज्यादा कुछ भी नहीं।
महेंद्र सिंह धोनी का खुद का प्रोडक्शन हाउस
वही महेंद्र सिंह धोनी का खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है। इस प्रोडक्शन हाउस का नाम एमएसडी एंटरटेनमेंट (MSD Entertainment) है। इसमें उनकी पार्टनर उनकी पत्नी साक्षी सिंह धोनी है। इस बैनर के तहत बन रही पहली फिल्म कैप्टन-7 एक एनीमेशन सीरीज है, जो कि कुछ दिन में ही रिलीज होने वाली है ब्लैक वाइट ऑरेंज ब्रांड के संस्थापक और सीईओ भावेश वोरा ने कहा“ सीरीज धोनी के एक अवतार को कैप्चर करेगी, यह उन चीजों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके बारे में वे काफी इमोशनल हैं। यह सीरीज उनके फैंस को काफी पसंद आएगी.” भाविक वोरा ‘कैप्टन 7’ के को-प्रोड्यूसर हैं.
7 नंबर जर्सी मे खेलत हैं क्रिकेट
क्रिकेट के कैरियर में महेंद्र सिंह धोनी की बात किया जाए तो वह कैप्टन कूल के नाम से प्रसिद्ध है और 7 नंबर जर्सी पहनते हैं। वह आईपीएल में भी खेलते वक्त सात नंबर की ही जर्सी पहनते हैं, इसलिए उन्हें खेल के मैदान का जेम्स बांड भी कहा जाता है। वह अपने मैदान पर अपने स्टडी के लिए स्ट्रेजी के लिए काफी मशहूर हैं, हालांकि वह भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024