एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) आज हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा है। भारत सरकार द्वारा एलपीजी सिलेंडर पर शुरू की गई सब्सिडी (LPG Cylinder Subsidy) अगर आपके खाते में नहीं (LPG Cylinder Subsidy not Received) आती है, तो एलपीजी सिलेंडर में मिलने वाली राहत से आप अछूते हैं। अगर आपकी एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी रुक गई है, तो यह तरीका अपनाकर आप सरकार द्वारा महंगाई में मिलने वाली राहत की इस प्रक्रिया का फायदा उठा सकते हैं।
एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी सीधे आपके खाते में जाती है। इसे पता करने का एक तरीका है। ऐसे में हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको कहीं आने जाने या पूछताछ करने की जरूरत नहीं है। यह काम आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए एक बेहद आसान प्रोसेस है, जिसका इस्तेमाल कर आप अपनी एलपीजी सब्सिडी की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
कैसे चेक करें एलपीजी सब्सिडी
1. सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट http://www.mylpg.in पर जाएं।
2. इसके बाद दाएं तरफ तीन कंपनियों के गैस सिलेंडर के नाम दिखाए गए हैं जो आपका सर्विस प्रोवाइडर है उसकी तस्वीर पर क्लिक करें।
3. इसके बाद अगले सेक्शन में आप अपने गैस सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी सबमिट करें।
4. अगले कदम में आप दाएं तरफ सबसे ऊपर साइन इन और न्यू यूजर के ऑप्शन को सिलेक्ट करें और उसमें साइन इन करें।
5. अगर आप नए ग्राहक हैं तो अपनी लॉगिन आईडी बनाए और साइन इन करें।
6. इसके बाद आप अगली विंडो को ओपन करें और दाएं तरफ यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री के विकल्प का चयन करें।
7. जहां आपको पता चल जाएगा कि आप की सब्सिडी आपको मौजूदा समय में मिल रही है या नहीं।
8. इसके साथ ही अगर आप की सब्सिडी नहीं आ रही है तो आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर शिकायत करें।
लोगों का अक्सर यही कहना है कि उनकी एलपीजी सब्सिडी नहीं आ रही है। आधार कार्ड लिंक होने के बावजूद उन्हें काफी लंबे समय से सब्सिडी नहीं मिल रही है। बता दे सरकार ऐसे लोगों को सब्सिडी के दायरे से बाहर रखती है, जिनकी सालाना आय ₹10 लाख से अधिक है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024