lpg gas price in bihar : बिहार में 200 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर, जानें पटना में गैस के नए रेट

lpg gas price in bihar : महंगाई से परेशान आम लोगों के लिए आज एक अच्छी खबर आई है। जुलाई के पहले ही दिन तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी की है। बिहार में आज यानी 1 जुलाई से कमर्शियल गैस सिलेंडर में 200 रुपए की कमी की गई है। बता दें कि 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर की कीमत राजधानी पटना में 2272 रुपए है। बीते महीने इस सिलेंडर की कीमत 2475 रुपए थे। हालांकि, घर के लिए इस्तेमाल होने वाली एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है।

राजधानी पटना सहित देश के दूसरे शहरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर बीते माह के रेट पर ही बिकेगा। पटना में बगैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1101 रुपए है। घरेलू गैस उपभोक्ताओं को तेल कंपनियों की ओर से कोई राहत नहीं मिली है। हालांकि, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कमी ने से व्यापारी वर्ग के लोगों को बेहद राहत मिलता दिख रहा है। बताते चलें कि हर महीने के शुरुआत में तेल कंपनियां गैस की रेट को रिवाइज करती हैं।

हालांकि, बीते महीने भी घरेलू एलपीजी के रेटों में कोई फेरबदल  नहीं किया गया था। लेकिन मई के महीने में आम आदमी को तेल कंपनियों की ओर से दो बार झटका मिला है। 7 मई को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए वृद्धि किए गए थे और 19 मई को भी इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। जानकारी हो कि हाल के महीनों में सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट बढ़ जाने से सबसे ज्यादा असर आम नागरिकों के जेब पर पड़ा है।

Share on