मशहूर लग्जरी ब्रांड Louis Vuitton ने लॉन्च किया ऑटो रिक्शा हैंडबैग, कीमत 35 लाख; जानें क्या है इसमें खास

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 07 जुलाई 2025, 3:31 अपराह्न

फ्रेंच लग्ज़री ब्रांड Louis Vuitton ने भारतीय ऑटो रिक्शा के आकार में एक अनोखा हैंडबैग लॉन्च किया है, जिसकी कीमत करीब ₹35 लाख है। लिमिटेड एडिशन वाले इस बैग का डिज़ाइन और कीमत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं। जानिए इसमें क्या है खास जो इसे इतना महंगा बनाता है।

दुनिया भर में मशहूर फ़्रेंच लग्ज़री फ़ैशन ब्रांड Louis Vuitton ने हाल ही में 35 लाख का हैंडबैग लॉन्च किया है, जिसकी डिज़ाइन भारतीय ऑटो रिक्शा के जैसी है। यह अनोखा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इस हैंडबैग का डिज़ाइन भारतीय ऑटो रिक्शा के आकार का बनाया गया है। Louis Vuitton ऑटो रिक्शा हैंडबैग का डिज़ाइन इस तरह से तैयार किया गया है कि यह सचमुच किसी भारतीय ऑटो रिक्शा जैसा लगे। इस बैग के अनोखे डिज़ाइन ने लोगों को काफ़ी आकर्षित किया।

साथ ही, इस हैंडबैग की ओर लोगों का ध्यान खींचने में इसकी कीमत का भी बड़ा योगदान है, क्योंकि Louis Vuitton ऑटो रिक्शा हैंडबैग की कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई जा रही है। अब 35 लाख की कीमत वाला हैंडबैग सुनकर लोग हैरान तो होंगे ही, और यह जानना चाहेंगे कि आख़िर इस हैंडबैग में ऐसा क्या है जो इसकी कीमत इतनी ज़्यादा है।

Louis Vuitton ऑटो रिक्शा हैंडबैग की खासियत

बता दें कि यह हैंडबैग, जो ऑटो रिक्शा के रूप में डिज़ाइन किया गया है, वह बिल्कुल ऑटो रिक्शा जैसा ही दिखता है। इसमें तीन पहिए, हेडलाइट्स, हैंडल और छत भी बेहद बारीकी से बनाए गए हैं। इस हैंडबैग में लगाए गए मटेरियल इतने बेहतरीन हैं कि ये इसे एक प्रीमियम लग्ज़री लुक देते हैं। इसका रंग भी बिल्कुल भारतीय ऑटो रिक्शा जैसा रखा गया है।

इस हैंडबैग की कीमत 42,000 डॉलर (लगभग 35 लाख रुपये) रखी गई है। इसे लिमिटेड एडिशन के तौर पर लॉन्च किया गया है, यानी इसकी कुछ ही यूनिटें बनेंगी। फैशन और आर्ट में रुचि रखने वाले लोगों को यह हैंडबैग बेहद पसंद आ सकता है।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर यह हैंडबैग लॉन्च होते ही चर्चा का विषय बन गया। पहला कारण तो इसका ऑटो रिक्शा डिज़ाइन है, जिसे लेकर लोगों ने अलग-अलग तरह के कमेंट किए। जब लोगों को इसकी कीमत के बारे में पता चली, तो सोशल मीडिया पर मानो बवाल ही मच गया।

इस ऑटो रिक्शा की तरह दिखने वाले हैंडबैग की कीमत इतनी ज़्यादा थी कि लोगों ने कहा— “इस कीमत में तो असली ऑटो रिक्शा की कई गाड़ियाँ आ जाएँगी!”

कुछ यूज़र्स की प्रतिक्रियाएँ:

“जिस ऑटो रिक्शा में बैठकर ₹20 में कॉलेज पहुंच जाते थे, वह अब 35 लाख का हो गया।”

“अब स्टाइलिश बहू ऑटो से नहीं, ऑटो-बैग लेकर आएगी।”

“भारतीय संस्कृति को ग्लोबल होते देख अच्छा लग रहा है, बस क़ीमत थोड़ी ज़्यादा है… और भाई, ये महंगाई कुछ ज़्यादा ही है!”

Louis Vuitton ब्रांड के बारे में

35 लाख का हैंडबैग

Louis Vuitton (लुई वुइतों) एक मशहूर फ़्रेंच लग्ज़री फ़ैशन ब्रांड है। यह ब्रांड खासतौर पर अपने शानदार हैंडबैग, ट्रैवल बैग, कपड़े, जूते, घड़ियाँ, परफ़्यूम और फ़ैशन ऐक्सेसरीज़ के लिए जाना जाता है। इसके ज़्यादातर सामान हाथ से बनाए जाते हैं और इनकी क्वालिटी बेहद बेहतरीन होती है। Louis Vuitton के प्रोडक्ट्स खास डिज़ाइन और सीमित मात्रा में बनते हैं, इसलिए ये बहुत महंगे होते हैं — कुछ की कीमत तो करोड़ों में पहुँचती है। इस ब्रांड का इस्तेमाल बड़े सेलिब्रिटी, बिज़नेसपर्सन और अमीर लोग करते हैं, जिससे इसकी पहचान पूरी दुनिया में और बढ़ गई है।

ऑटो रिक्शा शेप का हैंडबैग लॉन्च करने से पहले भी Louis Vuitton कई अनोखे डिज़ाइन पेश कर चुका है — जैसे हवाई जहाज़ की शक्ल वाला एयरप्लेन बैग, टेडी बियर बैग, दूध के डिब्बे जैसा मिल्क-कार्टन बैग और टेनिस-बॉल रखने के लिए गोल बैग। इन सभी की क़ीमत भी लाखों रुपये में रही है।

ये भी पढ़ें- Video: विजिलेंस की रेड पड़ी तो खिड़की से ₹500 के नोटों के बंडल फेंकने लगा ग्रामीण विकास विभाग का चीफ इंजीनियर, घर में मिले करोड़ों

ब्रांड का मक़सद कला, फैशन और क्रिएटिविटी को मिलाकर कुछ ऐसा बनाना है जो अलग दिखे और लोगों की चर्चा का विषय बने। ऐसे डिज़ाइन आम लोगों के लिए नहीं, बल्कि खास शौक रखने वालों के लिए बनाए जाते हैं। इन्हें अक्सर लिमिटेड एडिशन — यानी सीमित संख्या — में लॉन्च किया जाता है, जिससे ये और भी खास और महंगे हो जाते हैं। यही वजह है कि इन्हें कलेक्टर्स आइटम कहा जाता है, जिन्हें सिर्फ़ गिने-चुने लोग ही खरीद पाते हैं।

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।