lok adalat schedule 2023: भारत के तमाम हिस्सों में यातायात नियमों का उल्लंघन करना एक बड़ी परेशानी है। हर महीने हर साल लाखों की तादाद में लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं, जिसके चलते कई लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। वहीं इन दुर्घटनाओं में कई लोगों की मौत हो जाती है। ऐसे में यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए लोगों पर यातायात पुलिस भारी चालान भी लगती है। चालान का मतलब है कि आपको एक निश्चित राशि जुर्माने के तौर पर देनी होगी। हालांकि बता दे कि चालान की राशि नियम उल्लंघन की गंभीरता के आधार पर तय की जाती है और यह काम सरकार करती है।
9 सितंबर को लगने वाली है राष्ट्रीय लोक अदालत(lok adalat schedule 2023)
ऐसे में अगर बात भारत के आम यातायात नियमों के उल्लंघन की करें, तो इसमें तेज गति से गाड़ी चलाना, गलत दिशा में गाड़ी चलाना, रेड लाइट के नियम तोड़ना, ओवरलोडिंग करना, फोन पर बात करते हुए गाड़ी चलाना, कार में सीट बेल्ट न लगाकर गाड़ी चलाना, बाइक पर बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाना, शराब पी कर गाड़ी चलाना जैसे कई अलग-अलग नियम कानून शामिल है।
इन सभी के लिए सरकार की ओर से एक तय जुर्माना राशि रखी गई है। वही उल्लंघन करने पर यातायात पुलिस चालान काटती है। अगर आपका भी इनमें से कोई चालान काटा हुआ है और आप उससे अपना पीछा छुड़ाना चाहते हैं, तो 9 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल हो इससे निपटारा पा सकते हैं।
क्या होती है लोक अदालत?
अगर आप लोक अदालत के बारे में नहीं जानते तो बता दें कि यह एक ऐसी अदालत है, जिसमें कई तरह के चालान पर सुनवाई होती है। उदाहरण के तौर पर मान लीजिए अगर आपका ओवरलोडिंग का ₹2000 का चालान काटा है और आप चाहते हैं कि इसे माफ कर दिया जाए या फिर जुर्माने की राशि को कम कर दिया जाए, तो यह दोनों काम लोक अदालत में हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- भारत के इन राज्यों से निकलता है सबसे ज्यादा सोना, जाने कौन से नंबर पर है बिहार; और कौन है नंबर-1 ?
यह लोक अदालत पर तय करता है कि वह आपका चालान को रद्द करती है या फिर उसे काम करके ₹200 तक कर देती है। हालांकि बता दे कि लोक अदालत में आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। साथ ही अपना स्लॉट भी बुक करना होगा, जिसमें आपका चालान पर सुनवाई हो सकें।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024