बिहार मे 15 मई तक लगाया गया लॉक डाउन, सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 04 मई 2021, 12:04 अपराह्न

बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि कल सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई 2021 तक लाॅकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया। इसके विस्तृत मार्गनिर्देशिका एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह (Crisis management Group) को कार्रवाई करने हेतू निदेश दिया गया है।

डॉक्टरों ने सरकार से की थी अपील

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा कि कैबिनेट के प्रस्ताव पर हमने आज लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है और लॉकडाउन की विस्तृत गाइडलाइन जारी करने का आदेश दिया गया है। गौरमतलब है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर तथा पटना एम्स के डॉक्टर ने भी बिहार में लॉकडाउन लगाने के लिए सरकार से अपील की थी। इस संबंध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री जी को चिट्ठी लिखकर अवगत कराया था। आई एम ए का कहना है कि कई स्वास्थ्य सेवा के विशेषज्ञों से बात करने के बाद ऐसा निर्णय लिया गया है। सभी ने बिहार में अभी लॉकडाउन ]लगाना जरूरी समझा है। अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में लॉक डाउन के ऐलान के बाद इसे लेकर गाइडलाइंस भी जल्द जारी कर दी जाएगी। जिसमें इस लॉकडाउन में के अनुपालन के नियम को बताया जाएगा।

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।