बिना परमिट भारतीय भी लक्षद्वीप मे नहीं ले सकते एंट्री, जानिए कैसे मिलेगा और कितना आएगा खर्च

Lakshadeep Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से लक्ष्यदीप का दौरा किया है तब से लोगों के मन में लक्षद्वीप को लेकर एक अलग दिलचस्पी पैदा हो गई है. लक्ष्यद्वीप टूरिज्म को लेकर लोग काफी एक्टिव हो गए हैं और कई ट्रैवल कंपनियों और एयरलाइंस ने भी ऑफर देना शुरू कर दिया है. लोग लक्षद्वीप घूमना चाहते हैं.

आप अगर लक्ष्यद्वीप की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको लक्ष्यदीप के बारे में जानकारी होना चाहिए. सरकार के द्वारा लक्षद्वीप को लेकर कुछ गाइडलाइन जारी किया गया है. अगर आपके पास परमिट नहीं होगा तो आप परेशानी में फस सकते हैं.

क्या है लक्षद्वीप से जुड़ा नियम (Lakshadeep Tour)

1967 में लक्षद्वीप मिनिकॉय और अमीनीदिव समूह के लिए कुछ नियम और शर्तें बनाए गए. इसके अंतर्गत इन जगहों पर नहीं रहने वाले लोगों को एंट्री और ठहरने के लिए परमिट लेना होती है, हालांकि सरकारी अधिकारी, सैनिकों और द्वीप पर काम करने वालों या उनके परिवारों के लिए परमिट नहीं लेना होता है. दूसरी तरफ विदेशी पर्यटकों के लिए लक्षद्वीप समिति भारत में एंट्री के लिए वैध पासपोर्ट और भारतीय वीजा रखना जरूरी है.

परमिट लेने के लिए कितना आएगा खर्च

लक्षद्वीप पर्यटन के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार पूर्व अनुमति का उद्देश्य स्वदेशी अनुसूची जनजाति की सुरक्षा करना है जो क्षेत्र की आबादी का लगभग 95 फ़ीसदी हिस्सा है. 1967 के नियमों के अनुसार एंट्री परमिट फॉर्म ऑनलाइन (Lakshadweep Permit Form) भरा जा सकता है और इसे प्रशासक के पास जमा करना जरूरी है. इसके लिए आवेदन शुल्क ₹50 देना होता है, जिसमें 12 से 18 साल के उम्र के बच्चों को ₹100 और 18 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को ₹200 एक्स्ट्रा चार्ज देना होता है.

whatsapp channel

google news

 

पुलिस से लेना होता है अनुमति

भारत के अन्य जगहों से आने वाले लोगों को संबंधित जिले की पुलिस आयुक्त से पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट लेना होता है इसके अलावा आवेदकों के पास तीन पासपोर्ट आकार की तस्वीर और आईडी कार्ड का सत्यापित फोटो कॉपी होना चाहिए.

Also Read: सस्ते मे अंडमान की सैर करा रहा IRCTC, साथ मे बोट और लग्जरी क्रूज का भी मजा

कितना आयेगा लक्षद्वीप घूमने का खर्च: Lakshadeep Tour

पीएम मोदी के लक्ष्यद्वीप टूर और मालदीव बहिष्कार का मुद्दा उठने के बाद अब बहुत से लोग यहां जाने के दिलचस्पी दिखा रहे हैं. मेकमायट्रिप के अनुसार दिल्ली से लक्षद्वीप जाने के लिए 5 दिन और चार रात का खर्च 25 से ₹50000 के पास है हालांकि इसकी शुरुआती पैकेज ₹20000 की है. लक्षद्वीप जाने के लिए कोच्चि एकमात्र एयरपोर्ट है.

Share on