कुमार विश्वास की कविताओं पर फिदा हो गई थी साथी टीचर, इश्क़ ऐसे चढ़ा परवान कि भाग कर रचाई शादी

Kumar Vishwas And Manju Sharma Love Story: ‘कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है’… शायद ही कोई ऐसा दीवाना हो जिसने ये लाइने ना सुनी हो। वही इन शब्दों को आपस में जोड़ कर एक उम्दा कविता लिखने वाले लाखों-करोड़ों युवाओं की आवाज बनने वाले मशहूर कवि डॉक्टर विश्वास की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। डॉ कुमार विश्वास आज देश के सबसे महंगे कवियों में से एक माने जाते हैं। डॉ कुमार विश्वास को कविराज कुमार विश्वास के नाम से भी जाना जाता है।

कुमार विश्वास ने काव्य के क्षेत्र के अलावा राजनीति की दुनिया में भी अपनी बेबाक जुबानी से काफी सुर्खियां बटोरी है। ऐसे में आइये हम आपको उनकी निजी जिंदगी की कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं और साथ ही बताते हैं कि कैसे उन्हें अपनी टीचर मंजू शर्मा से प्यार हो गया था और अपने प्यार को मुकम्मल मुकाम देने के लिए वह अपने परिवार के सामने भी खड़े हो गए थे।

Kumar Vishwas And Manju Sharma

पिता कुमार को इंजीनियरिंग बनाना चाहते थे

कुमार विश्वास का जन्म 10 फरवरी 1970 को उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुआ गांव में हुआ था। कुमार विश्वास युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। कुमार विश्वास दुनिया भर में कवि सम्मेलन करने जाते है। पिता डॉक्टर चंद्रपाल शर्मा डिग्री कॉलेज पिलखुआ के प्रवक्ता थे और उनकी माता एक हाउसवाइफ थी। कुमार विश्वास कुल चार भाई-बहन थे, जिनमें वह सबसे छोटे थे। 12वीं की पढ़ाई होने के बाद उनके पिता उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते थे। पिता के कहने पर कुमार विश्वास ने इंजीनियरिंग में एडमिशन ले लिया, लेकिन उनका मन टेक्निकल नहीं बल्कि काव्य की दुनिया से जुड़ा था।

whatsapp channel

google news

 

Kumar Vishwas And Manju Sharma

इंजीनियरिंग छोड़ उठी ली हिन्दी की किताबें

ऐसे में इंजीनियरिंग छोड़ वह हिंदी की पढ़ाई करने लगे और बाद में साल 1994 में राजस्थान में हिंदी प्रवक्ता के तौर पर पहली नौकरी हासिल की। यहीं पर कुमार विश्वास की पहली मुलाकात मंजू से हुई, जो उनके ही कॉलेज की प्रोफेसर थी। दोनों की मुलाकात जब यहां हुई तो बढ़ती मुलाकातों के साथ दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए और बात प्यार और फिर इजहार तक पहुंच गई। कुमार विश्वास ने मंजू के लिए कविताएं लिखना शुरू कर दिया था। कहा जाता है कि कुमार विश्वास के उस दौर की कविताएं श्रृंगार के रस से जुड़ी होती थी और उनकी इन्हीं कविताओं से मंजू का दिल भी डोल गया था।

Kumar Vishwas And Manju Sharma

परिवार से छिपकर की थी शादी

मंजू शर्मा का घर अजमेर में था ऐसे में कुमार विश्वास उनसे मिलने उनके घर भी जाया करते थे। बढ़ती मुलाकातों के साथ दोनों का प्यार भी परवान चढ़ने लगा था। ऐसे में दोनों ने शादी करने का फैसला किया। कुमार विश्वास को पता था कि दोनों की जाती अलग-अलग है। ऐसे में शादी को लेकर परिवार में विरोध जरूर होगा। इसलिए उन्होंने अपने दोस्तों की मदद ली और पहले कोर्ट मैरिज की और फिर मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद दोनों ने अपने घर वालों को शादी की सूचना दी, जिसके बारे में सुनते ही परिवार भड़क गया। हालात इतने खराब हो गए कि शादी के बाद परिवार वालों ने उन्हें घर से निकाल दिया। ऐसे में दोनों को किराए के मकान में रहना पड़ा।

Kumar Vishwas And Manju Sharma

घर से परिवार ने कर दिया था कुमार विश्वास को बेदखल

कुमार विश्वास के पिता खास तौर पर उनसे इस फैसले को लेकर नाराज थे। ऐसे में उन्होंने कुमार विश्वास और उनकी पत्नी मंजू दोनों को घर में एंट्री नहीं दी। करीब 2 साल बाद कुमार विश्वास के बड़े भाई और बहन के समझाने पर पिता माने, जिसके बाद जब कुमार विश्वास की बड़ी बेटी हुई तो पिता ने उन्हें घर में एंट्री दी थी। सिर्फ कुमार विश्वास के घरवाले ही नहीं बल्कि उनके ससुराल वाले भी इस शादी के विरोध में थे। ऐसे में उन्होंने भी दोनों के रिश्ते को अपनाने से इनकार कर दिया था। हालांकि बाद में वह मान गए और उन्होंने भी दोनों को अपना लिया।

Kumar Vishwas And Manju Sharma

बता दे आज कुमार विश्वास और मंजू शर्मा की दो बेटियां हैं, जिनका नाम कूहू और अग्रता विश्वास है। आज कुमार विश्वास और किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्हें देश नहीं बल्कि विदेशों में भी एक प्रतिष्ठित और सबसे महंगे कवि के तौर पर जाना जाता है। बता दे कुमार विश्वास अपने 1 से 2 घंटे की कविता पढ़ने के लिए भी लाखों रुपए चार्ज करते हैं। कुमार विश्वास ने अपनी कविताओं के जरिए ही करोड़ों की संपत्ति खड़ी की है।

Share on