मध्यप्रदेश के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब रानी कमलापति स्टेशन कर दिया गया है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त यह देश का पहला आधुनिक रेलवे स्टेशन है। ऐसा पहली बार नही हुआ है जब किसी स्टेशन का नाम बदला गया है। इसकी शुरुआत सबसे पहले 1996 में ‘मद्रास’ रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के साथ हुई थी। पर आखिर कैसे बदला जाता है रेलवे स्टेशनों का नाम और क्या होती है पूरी प्रक्रिया, आईये जानते हैं।
यह होती स्टेशनों के नाम बदलने की प्रक्रिया
किसी भी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का अधिकारी भारतीय रेलवे नहीं बल्कि वहां की राज्य सरकार होती है। राज्य सरकार स्थानीय लोगों की मांग पर या उस स्थान से जुड़े किसी विशेष ऐतिहासिक बिंदु को ध्यान में रखकर गृह मंत्रालय, नोडल मंत्रालय को अनुरोध भेजा जाता है। इसके बाद गृह मंत्रालय, नोडल मंत्रालय द्वारा रेल मंत्रालय को लूप में रखते हुए निर्णय लिया जाता है। मंत्रालय द्वारा मंजूरी मिलने के बाद रेलवे द्वारा स्टेशन का कोड तय किया जाता है। इसके अलावा पहले स्टेशनों के नाम केवल अंग्रेजी और हिंदी में लिखे जाते थे पर, अब नए निर्देश के बाद तीसरी भाषा जो कि स्थानीय भाषा होती है में भी लिखी जाती है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताई खुशी
मध्यप्रदेश के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के बाद इसे लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी खुशी जताई है। उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo पर पोस्ट करते हुए कहा कि ये गर्व, आनंद व उत्साह का क्षण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त रेलवे स्टेशन तैयार करवाया और अब इसका नाम हबीबगंज से बदलकर अंतिम हिंदू रानी गोंड वंश की रानी कमलापति जी के नाम किया। हम सभी प्रधानमंत्री जी का हृदय से धन्यवाद करते हैं। आईये आज आपको बताते हैं कि आखिर कौन थीं रानी कमलापति जिनके नाम पर देश के सबसे आधुनिक रेलवे स्टेशन का नाम रखा गया है।
स्टेशन के लिए जारी हुआ नया कोड
जानकारी के लिए बता दें कि स्टेशन का नाम बदलने के बाद पश्चिम- मध्य रेलवे ने इसके लिए नया कोड भी जारी कर दिया है। पश्चिम- मध्य रेलवे द्वारा रानी कमलापति स्टेशन के लिए जारी किया गया नया कोड RKMP है। वहीं जब हबीबगंज था तब इसका कोड HBJ था। बता दें कि प्लेटफॉर्म के एंट्री पर भी स्टेशन के नए नाम यानी की
कमलापति स्टेशन के नाम का बोर्ड लग चुका है।
- एक्स वाइफ़ मलाइका पर अरबाज़ ने कहा था- उसे अलग होना था, पीछा छुड़ाने के लिए देने पड़े करोड़ों - December 9, 2021
- उर्फी जावेद को भी पीछे छोड़ी बिग बॉस फेम निक्की तम्बोली, इस बबाल ड्रेस के शेयर किया हॉट फोटो - December 4, 2021
- क्रिकेट के साथ मॉडलिंग मे भी जलवा बिखेर चुकी हैं मिताली राज, बोल्ड फोटोशूट से सबको दी थी हिला - December 3, 2021