KK PATHAK ने लिया बड़ा एक्शन, सरकारी स्कूल से 24 लाख बच्चों का कटा नाम, यह जिला रहा टॉप पर

KK Pathak action in Bihar : केके पाठक के आने के बाद शिक्षा व्यवस्था में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। शिक्षकों के बाद अब के के पाठक ने बच्चों के ऊपर कारवाई करने के बारे में सोचा है। स्कूल से गायब रहने वाले बच्चों पर बड़ा एक्शन लिया गया है और राज्य में अभी तक 23 लाख 69 हजार 980 बच्चों का नामांकन रद्द कर दिया गया है। सबसे ज्यादा नाम 1 से 8 तक के बच्चों के काटे गए हैं।

KK Pathak action in Bihar: एक से आठ तक टोटल इतने बच्चों का कटा नाम

क्लास 1 से 8 तक टोटल 1909160 बच्चों का नामांकन रद्द हुआ है, वहीं दूसरी तरफ 9 से 12 तक 4660820 बच्चों का नाम काटा है। बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के आदेश पर कड़ाई से स्कूल में बच्चों की उपस्थिति देखा जा रहा है।

तीन दिनों तक स्कूल से गायब रहने वालों का कट रहा है नाम

लगातार तीन दिनों तक स्कूल से गायब रहने वाले बच्चों को नोटिस दिया जा रहा है वही लगातार 15 दिनों तक स्कूल से गायब होने वाले बच्चों का नाम काट दिया जा रहा है। शिक्षा विभाग में यह बड़ी कार्रवाई इसलिए किया है क्योंकि शिक्षा विभाग को शक है कि अधिकतर बच्चों का दो जगह नाम है और योजनाओं का लाभ लेने के लिए वह सरकारी स्कूलों में दाखिला लेते हैं।

Also Read:Bihar News: बिहार सरकार ने बसों के लिए जारी किए नई गाइडलाइन, अब बसों पर रखने होंगे दो ड्राइवर!

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  बिहार में बदल गया दाखिल खारिज का नियम, अब नहीं चलेगी CO की मनमानी, सरकार ने दिया नया आदेश

बता दे कि पूर्वी चंपारण में 146434 बच्चों का नाम काटा गया है और वहीं पश्चिमी चंपारण में 134421 बच्चों का नाम काटा गया है। पटना में 101979 बच्चों का नाम रद्द हुआ है वही मुजफ्फरपुर में 16208 बच्चों का नामांकन रद्द किया गया है। सीतामढ़ी में 9712 बच्चों का नाम काटा है और समस्तीपुर में 91512 बच्चों का नामांकन काटा है।

शिक्षा विभाग है एक्शन मोड में

बता दे की शिक्षा विभाग के कमान संभालने के बाद क पाठक लगातार एक्शन ले रहे हैं। केवल शिक्षा की नहीं वह स्कूल की गुणवत्ता सुधारने के साथ-साथ बच्चों के स्कूल में उपस्थिति सुनिश्चित हो इस पर भी ध्यान दे रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए क पाठक कई तरह के प्रयास कर रहे हैं।

Share on