कैटरीना कैफ ने शादी के बाद दी Good News, तारीख के साथ शेयर की इतनी बड़ी खुशखबरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपने फैंस के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए शादी के बाद अपनी पहली खुशखबरी को साझा किया है। कैटरीना कैफ ने फैंस के साथ बीते काफी लंबे समय से अपनी किसी भी अपकमिंग फिल्म (Katrina Kaif Upcoming Film) को लेकर कोई बात नहीं की थी। वही उन्होंने अपने जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म को लेकर गुड न्यूज़ (Katrina Kaif Phone Booth Release Date) साझा की है। बता दें कि शादी के बाद ये एक्ट्रेस की पहली फिल्म है, जिसका नाम फोन भूत है।

katrina kaif phone booth

जल्द रिलीज होगी कैटरीना की फोन भूत

कैटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपनी फिल्म को लेकर एक पोस्ट किया है। इसमें कैटरीना कैफ ने बताया है कि भूत की रिलीज डेट 7 अक्टूबर 2022 है। इस दिन यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी और लोगों का भरपूर मनोरंजन करेगी। इस फिल्म के साथ आप भी मनोरंजन का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

बता दे कैटरीना कैफ के इस पोस्ट पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि वह काफी लंबे समय से कैटरीना की फिल्म का इंतजार कर रहे थे और फाइनली उनका इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। बात फोन भूत फिल्म के कास्ट की करे तो बता दें इसमें कैटरीना के साथ इशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

katrina kaif phone booth

कैटरीना कैफ का पोस्ट में नजर आ रहा अतरंगी लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है। 22 सेकंड के टीजर में फिल्म की कहानी का मिनी एंटरटेनमेंट डोज नजर आ रहा है, लेकिन भूत की झलक के साथ फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट लोगों में काफी ज्यादा बढ़ गई है। सभजानना चाहते हैं कि खूबसूरत कैटरीना भूत बनकर आएंगी तो नजारा कैसा होगा।

Kavita Tiwari