दिल्ली (Delhi) में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कई बड़े फैसले लिये। दरअसल दिल्ली में कोरोना (Covid Case In Delhi) की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है, ऐसे में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने विभिन्न तरह के प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। सरकार (Delhi Government) के इस फैसले के तहत 28 दिसंबर से दिल्ली के सभी सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है। वहीं दिल्ली सरकार के इस फैसले को लेकर कई फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्म की रिलीज को टालने का फैसला किया है।
करण की दिल्ली सीएम से अपील
दिल्ली में सिनेमाघरों के बंद हो जाने के कारण मल्टीप्लेक्स और फिल्म इंडस्ट्री पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान भी लगे प्रतिबंधों की वजह से दोनों इंडस्ट्री को भारी नुकसान झेलना पड़ा था। वहीं अब 30 दिसंबर से फिल्म निर्माता करण जौहर ने दिल्ली सरकार से सिनेमा घर को खोलने व उन्हें संचालित करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।
इस दौरान 30 दिसंबर को मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ बैठक की। उन्होंने दिल्ली में सिनेमाघरों को फिर से खोलने की मांग की। साथ ही करण जौहर (Karan Johar) ने दिल्ली सरकार से थिएटर खोलने की भी अपील की।
करण जोहर ने ट्वीट कर की अपील
इस दौरान करण जौहर (Karan Johar Twiter) ने भी ट्वीट कर दिल्ली सरकार से सिनेमाघरों को खोलने की अपील की। करण जौहर ने ट्वीट में लिखा- हम दिल्ली सरकार से सिनेमाघरों को संचालित करने की अनुमति देने की अपील करते हैं। अन्य जगहों की तुलना में सिनेमाघरों से सोशल डिस्टेंसिंग की ज्यादा अच्छी व्यवस्था की जा सकती है।
ट्वीट पर ट्रोल हुए करण
वही करण जौहर के इस ट्वीट पर उन्हें टोलिंग का सामना भी करना पड़ा है। करण के ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ताकि आप लोगों के स्वास्थ्य को जोखिम में डालकर पैसा कमा सके, आपकी इंडस्ट्री के लोग कुछ दिन पहले ही कोरोना से संक्रमित हो गए हैं ना…इसके अलावा कई लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिलेली सरकार के फैसले को सही करार दिया।
- Priyanka Pandit MMS: भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का भी MMS हो चुका है लीक! प्राइवेट वीडियो पर मचा था खूब हंगामा; Video - August 17, 2022
- Raju Srivastava: कभी मुंबई में ऑटो चलाते थे कॉमेडी किंग बने ‘गजोधर भैय्या’, जाने कैसी है राजू श्रीवास्तव की फैमली - August 13, 2022
- Good News: ट्रेन में खो गया है सामान तो इधर-उधर नहीं फटाक सा यहाँ करे चेक, मिल जाएगा ! - July 28, 2022