Karan Johar ने दिल्ली सरकार से की सिनेमाघरों को खोलने की अपील, यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल

दिल्ली (Delhi) में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कई बड़े फैसले लिये। दरअसल दिल्ली में कोरोना (Covid Case In Delhi) की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है, ऐसे में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने विभिन्न तरह के प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। सरकार (Delhi Government) के इस फैसले के तहत 28 दिसंबर से दिल्ली के सभी सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है। वहीं दिल्ली सरकार के इस फैसले को लेकर कई फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्म की रिलीज को टालने का फैसला किया है।

CM Kejrieal
Image Credit- Social Media

करण की दिल्ली सीएम से अपील

दिल्ली में सिनेमाघरों के बंद हो जाने के कारण मल्टीप्लेक्स और फिल्म इंडस्ट्री पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान भी लगे प्रतिबंधों की वजह से दोनों इंडस्ट्री को भारी नुकसान झेलना पड़ा था। वहीं अब 30 दिसंबर से फिल्म निर्माता करण जौहर ने दिल्ली सरकार से सिनेमा घर को खोलने व उन्हें संचालित करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।

FICCI
Image Credit- Social Media

इस दौरान 30 दिसंबर को मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ बैठक की। उन्होंने दिल्ली में सिनेमाघरों को फिर से खोलने की मांग की। साथ ही करण जौहर (Karan Johar) ने दिल्ली सरकार से थिएटर खोलने की भी अपील की।

करण जोहर ने ट्वीट कर की अपील

इस दौरान करण जौहर (Karan Johar Twiter) ने भी ट्वीट कर दिल्ली सरकार से सिनेमाघरों को खोलने की अपील की। करण जौहर ने ट्वीट में लिखा- हम दिल्ली सरकार से सिनेमाघरों को संचालित करने की अनुमति देने की अपील करते हैं। अन्य जगहों की तुलना में सिनेमाघरों से सोशल डिस्टेंसिंग की ज्यादा अच्छी व्यवस्था की जा सकती है।

Karan Johar
Image Credit- Social Media

ट्वीट पर ट्रोल हुए करण

वही करण जौहर के इस ट्वीट पर उन्हें टोलिंग का सामना भी करना पड़ा है। करण के ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ताकि आप लोगों के स्वास्थ्य को जोखिम में डालकर पैसा कमा सके, आपकी इंडस्ट्री के लोग कुछ दिन पहले ही कोरोना से संक्रमित हो गए हैं ना…इसके अलावा कई लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिलेली सरकार के फैसले को सही करार दिया।