पोता बहूं से कुछ ऐसी थी धर्मेंद्र की पहली मुलाकात, जाने किसकी हां के बाद तय हुई शादी?

Dharmendra Talk About Karan Deol And Drisha Acharya Wedding: सनी देओल के लाडले बेटे और धर्मेंद्र के पोते करण देओल की शादी का जश्न जोरों शोरों से चल रहा है। परिवार में करण और दृषा आचार्य की शादी की तैयारियां के साथ ही धर्मेंद्र के घर को सजाना शुरू कर दिया गया है। दरअसल करण की शादी धर्मेंद्र के जुहू वाले बंगले से ही होगी। यही वजह है कि घर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। वही पोते की वेडिंग को लेकर धर्मेंद्र भी काफी एक्साइटेड है।

दिलचस्प थी धर्मेंद्र की पोता बहू से मुलाकात

धर्मेंद्र ने पहली बार अपने पोते करण देओल की शादी पर रिएक्शन दिए हैं। दरअसल हाल ही में उन्होंने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान पोते की शादी पर कंफर्म स्टेटमेंट दिया है। धर्मेंद्र ने कहा- लंबे समय बाद परिवार में शादी हो रही है। परिवार में खुशियों और जश्न का माहौल है। इस दौरान धर्मेंद्र ने घोड़ी चढ़ने वाले अपने लाडले पोते करण देओल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा- करण बहुत अच्छा लड़का है, वह बहुत कैयरिंग इंसान है। उनको पार्टनर मिल गया है और इस बात की मुझे बहुत खुशी है।

बात यहीं खत्म नहीं हुई, इसके बाद धर्मेंद्र ने करण और दृषा की लव स्टोरी पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि करण ने दृषा के बारे में सबसे पहले अपनी मां को बताया। उसकी मां ने सनी को बताया और सनी ने मुझे बताया। करण और दृषा के रिश्ते को मंजूरी देने पर धर्मेंद्र ने कहा- मैंने कहा अगर करण को दृषा पसंद है, तो बात आगे बढ़ाओ।

इस दौरान धर्मेंद्र ने अपनी पहली मुलाकात का भी जिक्र किया। धर्मेंद्र ने कहा- पहली मुलाकात मेरे घर पर हुई थी। वह बहुत सेंसिबल और खूबसूरत लड़की है। वह एक अच्छी फैमिली से ताल्लुक रखती है। मैं करण और दृषा के लिए काफी खुश हूं। मेरा आशीर्वाद दोनों के साथ है। देवल परिवार में मेहमान के स्वागत की तैयारियां चल रही हैं।

whatsapp channel

google news

 

कौन है करण देओल की होने वाली पत्नी दृषा आचार्य

बता दे करण की होने वाली पत्नी का नाम दृषा आचार्य है। दृषा मशहूर फिल्मेकर बिमल रॉय की पोती है। करण और दृषा काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थी। वही फाइनल अब जाकर दोनों ने शादी करने का फैसला किया है। दोनों की शादी की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक शादी की रस्में 15 से 17 जून तक चलेगी। वहीं 18 जून को सात फेरों के साथ दोनों एक दूजे का हाथ थामेंगे।

Share on