बढ़ानी है अपनी बुलैट बाइक की माइलेज? तो फटाफट करें ये छोटा सा काम

How To Increase Bullet Bike Mileage: रॉयल एनफील्ड की बुलेट बाइक हमेशा से अपने अच्छे परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। शुरुआती दौर में इस ब्रांड की बाइक को लेकर लोगों की बीच यह बात हमेशा चर्चाओं में रहती थी कि रॉयल की बाइक लुक के मामले में तो भले ही जबरदस्त हो सकती है, लेकिन यह बेहतर माइलेज देने में सक्षम नहीं है। हालांकि बीते कुछ सालों में लोगों की यह धारणा बदलने लगी है। कंपनी ने नई तकनीक के साथ इसके इंजन मैकेनिज्म में कई बदलाव किए हैं और इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड की बाइक माइलेज के मामले में पहले के मुकाबले अब ज्यादा बेहतर हो गई है, लेकिन अभी भी कई लोग इसकी माइलेज को लेकर काफी परेशान होते हैं। ऐसे में अगर आप भी रॉयल एनफील्ड की बाइक की माइलेज को लेकर परेशान होते हैं, तो आइए हम आपको अपनी इस बाइक की माइलेज को सुधारने और बेहतर बनाने के लिए कुछ ऐसे टिप्स देते हैं, जिनके जरिए आप एक झटके में अपनी बाइक की माइलेज को बढ़ा सकते हैं।

एक्सीलेटर स्पीड का रखें ध्यान

जब भी बाइक को स्टार्ट करें तो तुरंत उसे तेज रफ्तार में दौड़ाना शुरू ना करें। आरपीएम के मुताबिक एक्सीलरेशन और गियर शिफ्ट करते हुए बाइक की रफ्तार को आगे बढ़ाएं। वही जब पहले गियर में बाइक को चलाते हैं, तो यह नियत स्पीड में आगे बढ़ती है। इससे इसकी माइलेज बेहतर होती है।

ब्रेकिंग सिस्टम का माइलेज पर पड़ता है असर

इसके अलावा जब भी आप अपनी बाइक को भीड़भाड़ वाले इलाके में ले जाएं, तो तेज रफ्तार से बाइक चलाने से जरूर बचें। ब्रेक हटाने के बाद जितनी बार आप एक्सीलेटर लगाते हैं, इंधन उतनी ही तेजी से खर्च होता है और आपकी बाइक की माइलेज उतनी ही लो हो जाती है। ऐसे समय में आपको अपनी बाइक की गति यानी स्पीड पर खासतौर पर फोकस रखना चाहिए।

बाइकी की मेंटेनेंस का रखें ख्याल

बुलेट क्लासिक 350 बाइक की चेन का ज्यादातर हिस्सा खुला होता है। ऐसे में चैन पर धूल-मिट्टी जम जाती है, जिसके कारण इसकी माइलेज कम हो जाती है। ऐसे में यह जरूरी है कि आप बाइक की चेन को साफ करवाते रहे। करीबन 300 से 400 किलोमीटर बाइक दौड़ आने के बाद इसे चेंज कराना बेहद जरूरी होता है।

whatsapp channel

google news

 

टायर प्रेशर का रखें ख्याल

इसके साथ ही बाइक की माइलेज कार टायर प्रेशर का भी असर पड़ता है। रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 और बुलेट के लिए अकेले राइटर करते हुए 32 PSI यदि कोई प्लान राइडर हो तो 35 PSI रखना जरूरी होता है। इससे आपकी बाइक का माइलेज बढ़ जाता है, बाइक को चलाते समय आरपीएम पर भी नजर बनाए रखें, जितनी तेज रफ्तार से इंधन की खपत होती है उसका भी बाइक की माइलेज पर असर पड़ता है। साथ ही बाइक में कभी भी एक्स्ट्रा एक्ससरीज नहीं लगानी चाहिए। इससे बाइक की माइलेज खराब हो जाती है। खासतौर पर आफ्टरमार्केट मिलने वाले एग्जॉस्ट इसकी माइलेज पर बुरा असर डालते हैं।

Share on