कहां गायब है कपिल शर्मा की बुआ? द कपिल शर्मा शो छोड़ने के बाद भी करोड़ों में है कमाई

Upasana singh Net Worth: कपिल शर्मा में पिंकी बुआ का किरदार निभाने वाली उपासना सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उपासना सिंह को आज उनके नाम से ज्यादा कपिल शर्मा की बुआ के नाम से जाना जाता है। हालांकि यह बात अलग है कि द कपिल शर्मा शो के काम के अलावा उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में भी काम किया है। जहां उन्होंने अपनी दमदार कॉमेडी वाली एक्टिंग से लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीता है। वही कपिल के शो को अलविदा कहने के बाद भी उपासना सिंह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है। इंडस्ट्री के जरिए वह करोड़ों में कमाई भी करती है।

Upasana singh

बचपन से ही काम करने लगी थी उपासना सिंह

29 जून को उपासना का जन्मदिन होता है। उपासना को जानने और पसंद करे वाले लोग यह बात नहीं जानते होंगे कि वह बचपन से ही काम करना शुरु कर दिया था। वह बेहद कम उम्र से ही कॉमेडी कर लोगों को हंसाती गुदगुदा रहती है। अपनी अदाकारी के जरिए उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना नाम अपना मुकाम खड़ा किया है। हालांकि कपिल शर्मा के शो से उन्हें जो पहचान मिली, उसके बाद तो उनका नाम ही बुआ जी ही पड़ गया।

कपिल के शो को छोड़ने के बाद भी करोड़ो में कमाती है उपासना सिंह

भाई कपिल शर्मा के शो को छोड़ देने के बाद फैंस ने कई बार शो में बुआ जी की वापसी की मांग की, लेकिन उपासना सिंह शायद कुछ दूसरे ही प्रोजेक्ट में बिजी थी और यही वजह रही कि उन्होंने कपिल के शो में वापसी नहीं की। बात उपासना के वर्क फ्रंट की करें तो बता दें कि उपासना कपिल के शो को छोड़ने के बाद भी करोड़ों में कमाती है। दरअसल उपासना सिंह इन दिनों हिंदी, पंजाबी, सिनेमा में काफी एक्टिव है। सोनपरी में काली परी का किरदार निभाने वाली उपासना इन दिनों फिल्में बनाने का काम कर रही है और इसी के जरिए वह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भारी भरकम कमाई कर रही है।

बता दे उपासना सिंह भोजपुरी, पंजाबी, राजस्थानी, गुजराती, हिंदी सभी सिनेमा जगत की फिल्मों में काम कर चुकी है। उपासना सिंह ने 7 साल की उम्र में स्कूल की तरफ से दूरदर्शन पर पहली बार प्रोग्राम किया था और इसी पहले प्रोग्राम के बाद वह अभिनय की दुनिया से ऐसी जुड़ी की इसके बाद फिल्म बाई चाली सासरे से उनके करियर की शुरुआत हो गई। इसके बाद वह लगातार कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आई। इतना ही नहीं उन्होंने कई टॉप टीआरपी सीरियल्स में भी काम किया।

whatsapp channel

google news

 
 Upasana singh

2009 में की थी उपासना सिंह ने शादी

उपासना सिंह की निजी जिंदगी की बात करें तो बता दे कि उन्होंने साल 2009 में एक्टर नीरज भारद्वाज के साथ शादी की थी। दोनों की मुलाकात ए दिले नादान के सेट पर हुई थी और यही से दोनों के बीच प्यार हुआ। प्यार के बाद में दोनों शादी के बंधन में बंधे, लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब दोनों के बीच खटपट शुरू हो गई। ऐसे में बाद में बात इतनी खराब हो गई कि दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया।

तलाक की अर्जी के बाद फिर हुआ दोनों को प्यार

ऐसे में तलाक की अर्जी डालने के बाद दोनों ने समझौता कर लिया। एक इंटरव्यू में उपासना सिंह के पति ने बताया कि दोनों के बीच दूरियां आ गई थी और यही रिश्ते के कड़वाहट की वजह ही बनी। बाहरी लोगों ने भी दोनों के बीच टेंशन बढ़ा दी थी। गलतफहमियों के साथ रिश्ते में तनाव बढ़ता गया और यही वजह रही कि उन्होंने तलाक का फैसला किया, लेकिन अब वह दोनों अपनी शादी को एक और मौका देना चाहती हैं और उनका यह मौका रंग भी लायाष दोनों आज एक साथ हैं और दोनों का एक बेटा हैस जिसका नाम नानक है।

Share on