आयकर विभाग को मिल गया फिर नया ‘खजाना’? अब इस इत्र कारोबारी के घर नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंची

इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain)  के घर से करोड़ों बरामद करने के बाद अब आयकर विभाग (Income Tex) की टीम कन्नौज में एक इत्र व्यापारी के घर खजाना तलाश नहीं पहुंची है। बता दे कन्नौज (IT Raid In Kannauj) में इत्र व्यापारी मोहम्मद याकूब मलिक (Mohamad Yaqub Malik) के घर आईटी विभाग ने छापा मारा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग (IT Raid On Mohamad Yaqub Malik House) के 4 सदस्यों की टीम कैश गिनने वाली मशीन के साथ मलिक मियां के आवास पहुंची है। बता दे मलिक मियां का निधन 3 साल पहले हो गया था और मौजूदा समय में उनका पूरा कारोबार मोहम्मद याकूब मलिक संभालते हैं। इसके साथ ही आयकर विभाग की टीम के कुछ सदस्य दो गाड़ियों से मोहम्मद याकूब मलिक के भाई मोहसिन मलिक (Mohseen Malik) के घर लखनऊ भी छापा मारने के लिए पहुंचे हैं।

Image Source- Social Media

एक और इत्र व्यापारी पर गिरी की IT गाज

ताजा अपडेट के मुताबिक याकूब के घर से आयकर विभाग ने पैसों की बरामदगी की है। फिलहाल नोटों की गिनती जारी है और गिनती पूरी होने के बाद ही मोहम्मद याकूब के घर से मिले पैसों का खुलासा आयकर विभाग की टीम की ओर से किया जाएगा। फिलहाल मलिक के घर नोट गिनने की अभी तक एक ही मशीन पहुंची है। बता दें एचडीएफसी बैंक की मदद से मलिक के घर इस मशीन को ले जाया गया है।

Image Source- Social Media

कन्नौज से मुंबई तक जुड़े है तार

छापेमारी के बाद से सभी को इस बात का इंतजार है कि आखिर आयकर विभाग को मोहम्मद याकूब के घर से क्या कुछ खजाने के तौर पर मिलता है और कितना कैश बरामद होता है? बता दे याकुब मालिक के छोटे भाई मोहम्मद मोहसिन मलिक इत्र का मुख्य कारोबार संभालते हैं। साथ ही मोहम्मद मलिक के दोनों बेटे भी कारोबार की देखरेख करते हैं। मौजूदा समय में मुंबई का कारोबार उनका बड़ा बेटा और कन्नौज का कारोबार छोटा बेटा फैजान संभालता है।

IT Raid
Image Source- Social Media

जारी है इनकम टैक्स की गाज

मालूम हो कि समाजवादी पार्टी के एमएलसी और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी जैन के कन्नौज स्थित घर से लेकर अलग-अलग ठिकानों पर कल ही आयकर विभाग ने छापा मार भारी मात्रा में बरामदगी की है। आईटी विभाग की छापेमारी कन्नौज, कानपुर, नोएडा, हाथरस से लेकर मुंबई तक जारी है। फिलहाल अब तक गिरी गाज में आयकर विभाग को करोड़ों कैश सहित भारी मात्रा में सोना बरामद हुआ है।