Saturday, June 3, 2023

‘तांडव’ पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा, बोलीं- ‘जानबूझकर रखते हैं ऐसे सीन, हिम्मत है तो अल्लाह…

Amazon की वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. तांडव की पूरी टीम के माफी मांग लेने के बाद भी कई राजनीतिक संगठनों द्वारा बवाल जारी है. इस वेब सीरीज के कुछ दृश्यों और डायलॉग्स को लेकर विवाद है. आरोप है कि इसमें हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने इस वेब सीरीज का विरोध किया है अब विरोध करने वालों में कंगना रनौत का नाम भी जुड़ गया है. आपको बता दें कि वेब सीरीज की पूरी स्टारकास्ट और निर्माता-निर्देशक के खिलाफ यूपी में एफआइआर भी दर्ज की गई है.

कंगना रनौत ने वेब सीरीज तांडव के एक दृश्य और डायलॉग पर अपनी नाराजगी जाहिर की. हाल ही में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया उसी वीडियो को एक ट्विटर यूजर सत्येंद्र रावत ने भी पोस्ट किया इसी वीडियो को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि समस्या हिंदू पार्टी कांटेक्ट की नहीं बल्कि रचनात्मक रूप से भी खराब है. हर लेवल पर आपत्तिजनक और विवादास्पद सीन बनाए जा रहे हैं, वह भी जानबूझकर! उन्हें दर्शकों को टॉर्चर करने और अपराधिक इरादों के लिए जेल में डाल दिया जाना चाहिए.

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1351145417191395328?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1351145417191395328%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fentertainment%2Fbollywood-kangana-ranaut-calls-tandav-objectionable-says-put-them-in-jail-for-criminal-intentions-ps-3422489.html

दरअसल भाजपा नेता कपिल शर्मा ने ट्विटर पर तांडव वेब सीरीज की आलोचना की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अली अब्बास जफर जी, कभी अपने मजहब पर मूवी बनाकर माफी मांगिए। सारी अभिव्यक्ति की आजादी हमारे ही धर्म के साथ क्यों? कभी अपने एकमात्र ईष्ट का भद्दा मजाक उड़ाकर भी शर्मिंदा होइए, आपके अपराधों का हिसाब भारत का कानून करेगा, जहरीला कंटेट वापस लीजिये, तांडव को हटाना ही पड़ेगा।’

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1351172718004154381?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1351172718004154381%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fentertainment%2Fbollywood-kangana-ranaut-calls-tandav-objectionable-says-put-them-in-jail-for-criminal-intentions-ps-3422489.html

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के Tweet पर कंगना रनौत ने रिट्वीट करते हुए निर्माता-निर्देशक अब्बास अली जफर पर तंज कसते हुए लिखा “माफ़ी माँगने के लिये बचेगा कहाँ? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फ़तवा निकाल देते हैं लिब्रु मीडिया वर्चूअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ़ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफ़ाई किया जाएगा, बोलो @aliabbaszafar है हिम्मत अल्लाह का मज़ाक़ उड़ाने की” ?. आपको बता दें कि सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, Zeeshan Aayub, तिगमांशु धुलिया स्टारकास्ट ‘तांडव’ 15 जनवरी को रिलीज हुई थी. TANDAV वेब सीरीज राजनीति पर आधारित है.

whatsapp-group
Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
Manish kumar is our Ediitor and Content Writer. He experience in digital Platforms from 5 years.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,796FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles