‘कच्चा बादाम’ से रातों-रात फेमस हुआ भुबन बड्याकार के बुरे दिन फिर लौटे, 2 वक्त की रोटी के हुए मौहताज

Kachcha Badam Singh Bhuban Badyakar: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसने कई लोगों को रातों-रात स्टार बनाया है। इस लिस्ट में कच्चा बादाम गाते हुए मूंगफली बेचने वाले गायक भुबन बडयाकर का नाम भी शामिल है, जिन्हें उनके इस गाने ने रातों-रात स्टार बना दिया था। इस आने के बाद वह काफी फेमस हो गए थे। उनके इस गाने को कई अलग-अलग भाषाओं में गाया गया। भुवन को कच्चा बादाम गाने से बहुत पॉपुलरिटी मिली, लेकिन आज वह अपने ही बनाए गाने को नहीं गा पा रहे हैं। उनका कहना है कि अब अगर वह इस गाने को गाते हैं और इसके वीडियो को सोशल मीडिया या यूट्यूब पर कहीं भी पोस्ट करते हैं, तो उन्हें कॉपीराइट का नोटिस भेज दिया जाता है। क्या है भुबन बडयाकर की ये यह दुख भरी कहानी… आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

Kachcha Badam Singh Bhuban Badyakar

अपने ही गाने को नहीं गा पा रहे भुबन बडयाकर

कच्चा बादाम फेम सिंगर भुबन बडयाकर इन दिनों बेहद परेशान है और इस बात का खुलासा हाल ही में उन्होंने एक वीडियो के जरिए किया है। उन्होंने बताया है कि वह अपने ही गाने को नहीं जा पा रहे हैं। इतना ही नहीं वह बार-बार मिल रहे नोटिस से भी परेशान हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भुबन को बार-बार कॉपीराइट के नोटिस मिल रहे हैं, जिससे वह दुखी हो गए हैं। नोटिस मिलने की वजह से वह अपना ही गाना नहीं गा पा रहे हैं और उन्हें कोई शो भी नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा एक शख्स ने उन्हें 3 लाख रुपए देकर कहा कि वह अपने यूट्यूब चैनल पर इस गाने को चलाएंगे।

Kachcha Badam Singh Bhuban Badyakar

whatsapp channel

google news

 

भुबन बडयाकर को साथ हुआ धोखा

इसके बाद अब वह जब भी कहीं इस गाने को गाते हैं और इसे पोस्ट करते हैं, तो कॉपीराइट क्लेम का नोटिस उन्हें भेज दिया जाता है। ऐसे में अब उन्हें पता चलता है कि इसका कॉपीराइट पहले ही किसी और ने खरीद लिया है। उस शख्स ने पैसे देते हुए कई डॉक्यूमेंट पर साइन भी करवाए थे। इस दौरान भुबन बडयाकर ने खुद को अनपढ़ बताया और कहा कि उनका फायदा उठाया गया है। तब उन्हें इस बात की उन्हें समझ नहीं थी, लेकिन अब उन्हें सब समझ आ गया है।

इस दौरान भुबन बाड्याकर ने बताया कि उस शख्स ने उनके अनपढ़ होने का फायदा उठाया है। सिर्फ कॉपीराइट की वजह से वह अब खुद का गाना ही नहीं गा पा रहे हैं और ना ही वह कोई कमाई कर पा रहे हैं। इससे वह बेहद दुखी हैं और उनकी आर्थिक स्थिति भी लगातार बिगड़ती जा रही है। आलम यह है कि आज उनके पास दो वक्त के खाने के पैसे भी नहीं है।

Share on