Kaali Smoking Poster: ‘मां काली’ को सिगरेट पीता देख भड़क उठए लोग, हाथ में LGBT का झंडा भी मौजूद

हाल ही में एक डॉक्यूमेंट्री काली का पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसमें मां काली की तस्वीर (Kaali Documentary Poster) नजर आ रही है। खास बात यह है कि इस पोस्टर में सिर्फ काली की एक तस्वीर ही नहीं है, बल्कि कुछ ऐसा भी दिखाया गया है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। इस पोस्टर के सामने आने के बाद लोग हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए डॉक्यूमेंट्री के डायरेक्टर लीना मणिमेकलई (Director Leena Manimekalai) के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं।

Maa Kali Smoking Poster

वायरल हुआ काली का सिगरेट पीते पोस्टर

गौरतलब है कि इस डॉक्यूमेंट्री की डायरेक्टर फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई (Director Leena Manimekalai) है, जिनके खिलाफ सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है। सोशल मीडिया यूजर्स लीना को ना सिर्फ जमकर ट्रोल कर रहे हैं, बल्कि साथ ही उनकी डॉक्यूमेंट्री के साथ-साथ उनके बहिष्कार की मांग भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने हिंदू भावनाओं को आहत किया है। साथ ही लोग लीना के बहिष्कार की मांग भी उठा ट्विटर पर #arrestleenamanimekalai ट्रेंड कर रहे हैं।

Maa Kali Smoking Poster

मालूम हो कि 2 जुलाई को फिल्म मेकर लीना ने अपने डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया है। इस डॉक्यूमेंट्री को कनाडा फिल्म फेस्टिवल में लांच किया गया था। लीना ने अपनी डॉक्यूमेंट्री का नाम काली रखा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जैसे ही इसका पोस्टर शेयर किया, वैसे ही हंगामा मच गया। दरअसल इसमें जो अदाकारा मां काली का किरदार निभाती नजर आ रही है, उसके हाथ में सिगरेट (Kaali Smoking Poster) है। सिर्फ इतना ही नहीं इस पोस्टर में मां काली के हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा भी नजर आ रहा है।

मां काली का यह पोस्टर देख सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं और लीना के खिलाफ सोशल मीडिया पर जंग छेड़ दी है। सभी का कहना है कि लीना ने हिंदू भावनाओं को आहत किया है। इसी के साथ सभी ने लीना की गिरफ्तारी की मांग भी उठाई है।

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।