बचपन मे पिता संग जूस बेचा करते थे गुलशन कुमार, फिर कैसेट बेच बन गए म्यूजिक दुनिया के बादशाह

बॉलीवुड के महान हस्तियों में शामिल गुलशन कुमार भले ही आज इस दुनिया में नही है मगर फिर भी लोगों के लिए उनकी सफलता किसी प्रेरणा से कम नही है। फ़िल्म निर्माता होने के साथ-साथ संगीत कंपनी ‘टी-सीरीज’ के मालिक गुलशन कुमार ने बेहद कम समय में ही सफलता की सीढ़ी चढ़ ली थी। ना सिर्फ खुद को एक सफल इंसान के रूप में बॉलीवुड में स्थापित किया बल्कि कई और गायकों के करियर को भी एक नई उच्चाई दी। तो चलिए आज हम आपको मूल रूप से दिल्ली से संबंध रखने वाले गुलशन कुमार के जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताते हैं जो शायद ही आप जानते होंगे।

जूस की दुकान पर पिता का बटाते थे हाथ :-

दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में जन्मे गुलशन कुमार का पूरा नाम गुलशन कुमार दुआ था और उनके पिता का नाम चंद्र भानु दुआ था। गुलशन के पिता चंद्रभानु दिल्ली के दरियागंज में जूस की दुकान चलाते थे जिनमें उनका साथ गुलशन दिया करते थे। हालांकि कुछ समय बाद गुलशन के पिता ने जूस का कारोबार छोड़ कैसेटस का दुकान खोला जहां वह सस्ते दामों में गाने की कैसेटस बेचते थे।

कैसेटस के दुकान के बाद खोली “टी सीरीज” नामक कंपनी :-

जूस बेचने से लेकर टी सीरीज कंपनी के मालिक होने तक का सफर, जानिए गुलशन कुमार की अनसुनी कहानी

कैसेटस की दुकान खोलने के बाद देखते ही देखते गुलशन कुमार और उनके पिता की जिंदगी में वो मौका आया जब उन्होंने दिल्ली के नोएडा में “टी-सीरीज” नाम की एक म्यूजिक कम्पनी खोल दी और फिर बाद में मुम्बई रवाना हो गए। ये तो सभी जानते हैं कि गुलशन कुमार एक फ़िल्म निर्माता होने के साथ-साथ एक बेहतरीन गायक भी थे। उनके गाये गानों को लोग आज भी खूब सुनना पसंद करते है। यही नही उनका एक भक्ति गाना जिसका नाम ‘मैं बालक तू माता शेरा वालिए’ है, वो लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है।

टी सीरीज ने कई गायकों का बनाया करियर :-

जूस बेचने से लेकर टी सीरीज कंपनी के मालिक होने तक का सफर, जानिए गुलशन कुमार की अनसुनी कहानी

इस कंपनी के जरिये गुलशन कुमार बॉलीवुड को कई सालों से एक से बढ़कर हिट गाने देते आये हैं। यही नही सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल और कुमार सानू जैसे सदाबहार गायक को गुलशन कुमार ने ही टी-सीरीज से बॉलीवुड में लांच किया था जिसके बाद इन गायकों ने ना सिर्फ अपने दर्शकों का बल्कि देश-विदेश में भी हर किसी का दिल जीता। वैसे तो गुलशन कुमार ने अपनी कंपनी के जरिये संगीत को हर घर में पहुंचाने का काम किया था। लेकिन साल 1997 में एक ऐसा हादसा हुआ जिससे हर कोई हैरान रह गया था।

whatsapp channel

google news

 

अंडरवर्ल्ड से दुश्मनी के कारण हुई थी मौत :-

दरअसल साल 1997 में 12 अगस्त को मुंबई के एक मंदिर के बाहर कुछ बदमाशों ने गुलशन कुमार को गोली मार दी थी जिसके बाद इस हादसे से हर कोई सन्न रह गया था। हालांकि बाद में ये खुलासा हुआ कि उनकी मौत के पीछे अंडरवर्ल्ड का हाथ था। खबरों की माने तो गुलशन कुमार ने अंडरवर्ल्ड की ओर से जबरन वसूली मांग के आगे झुकने से साफ इंकार कर दिया थ। गुलशन कुमार के जाने के बाद टी-सीरीज कंपनी को उनके बेटे भूषण कुमार और बेटी तुलसी कुमार ने मिलकर संभाला।

Share on