Thursday, June 1, 2023

Jokes: पुरुष हो या महिला, सभी के लिए हेलमेट अनिवार्य, यह सुनते ही एक महिला अलमारी खोल बोली ….

आज के दिनों में लोगों को खुश रहना इतना भी आसान नहीं होता, आए दिन लोगों के जिंदगी में तमाम तरह की परेशानियां आती है रहती हैं, जिससे लोग चाह कर भी खुश नहीं रह पाते हैं। इन सभी को ही ध्यान में रखकर ‘बिहारी वॉइस’ अपने पाठकों को खुश रखने के लिए जोक्स का  पिटारा लेकरआते रहता  है ताकि पाठकों के चेहरे पर मुस्कान बनी रहे और उनकी जिंदगी सुखमय रहें। तो आइए पढ़ते हैं आज के जोक्स

जोक्स–1

क्या आपकी लाइफ बहुत बोरिंग चल रही है?

अगर हां…तो जल्दी से टाइप कीजिए ‘आई लव यू’ और एक स्पेस के बाद

whatsapp-group

टाइप करिए अपनी गर्लफ्रेंड का नाम…

google news

और बस इसे सेंड कर दीजिए अपनी वाइफ के पास

कसम से लाइफ में बबाल मच जाएगा।

जोक्स–2

जोक्स–3

सरकार ने नया फरमान दिया

‘पुरुष हो या स्त्री, सभी दुपहिया वाहन चालक को हेलमेट अनिवार्य

यह फरमान सुनते ही एक महिला तुरंत अपने कमरे में गई…

और अपनी अलमारी खोलकर बोल पड़ी : हे भगवान,

अब मुझे इतने सारे मैचिंग हेलमेट भी खरीदने पड़ेंगे।

पति ने भी लगाया अपना दिमाग

और टू व्हीलर ही बेच डाली ।

जोक्स–4

पति-पत्नी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के लिए इंतजार खड़े थे.

तभी एक गाड़ी आई उस पर लिखा था…बॉम्बे मेल

पति झट से भाग कर गाड़ी में चढ़ गया।

चढ़ते हुए बीवी से बोला: जब बॉम्बे फीमेल आयेगा तो तू भी चढ़ जाना।

जोक्स–5

बस कंडक्टर ने बच्चे से कहा – हर रोज तुम दरवाजे के पास ही क्यो खड़े रहते हो,

क्या तुम्हारे पिता चौकीदार हैं?

बच्चा भी निकला बड़ा शरारती …

वो बोला: आप जो हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो,

क्या आपके पिता भिखारी हैं ?

जोक्स–6

जोक्स–7

मास्टर: 2 में से 2 चले गए तो कितने बचे?

चुन्नू : मास्टर जी कुछ समझ नहीं आया ।

मास्टर : बेटा अचे से सुनो और समझो

अगर तुम्हारे पास 2 रोटी हैं, और तुमने वो 2 रोटी खा लिया ।

बताओ तुम्हारे पास अब क्या बचा?

चुन्नू : सब्जी।

जोक्स–8

एक घर के बाहर एक बोर्ड लगा था उसमे लिखा था

यहां बिजली के सभी तरह के सामान की मरम्मत होती है!

और बोर्ड के नीचे ये भी लिखा था की

 “ यदि घंटी नहीं बजे तो कृपया दरवाजा खटखटाएं!”

जोक्स–9

चाचा (भतीजे से)- बेटा तुम ये क्या कंप्यूटर पर खिट-फिट कर रहे हो।

भतीजा- चाचा जी, मैं गूगल पर सर्च कर रहा हूं अभी,

यह दुनिया की सभी चीजें ढूंढ कर लोड कर देता है।

चाचा- अच्छा है !

जरा बेटा मेरी भैस जो खो गयी है

उसे भी जल्दी से ढूंढ़ कर ट्रक में लोड कर दोगे !!

जोक्स–10

पति- अरे सुनो तो , कब से मुन्ना रो रहा है चुप कराओ भी इसे।

पत्नी (गुस्से में)- मैं अब काम करूं या फिर बच्चे संभालू,

 मैंने इसे दहेज़ में नहीं लाई थी, खुद जाकर चुप करा लो।

पति- तो फिर रोने दे, मैं भी कौन सा इसे बारात में लेकर गया था।

जोक्स–11

एक बार एक ताऊ ने एक ताई छेड़ दिया ….

ताई लगी ताऊ को गाली देने ..

पास से ही गुजरते हुए एक लड़का बोला क्या बात हो गयी ताऊजी।

ताऊ- कुछ नहीं बेटा, पुरान ट्रांसफार्मर है… इसिलियए चरड चरड कर रहा है।

जोक्स–12

सरकार ने नया फरमान जारी किया

‘पुरुष हो या स्त्री, सभी दुपहिया वाहन चालक को हेलमेट अनिवार्य

यह फरमान सुनते ही एक महिला तुरंत अपने कमरे में गई…

और अपनी अलमारी खोलकर बोल पड़ी : हे भगवान,

अब मुझे इतने सारे मैचिंग हेलमेट भी खरीदने पड़ेंगे।

पति ने भी लगाया अपना दिमाग

और टू व्हीलर ही बेच डाली ।

Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
Manish kumar is our Ediitor and Content Writer. He experience in digital Platforms from 5 years.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,790FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles