JIO इन शहरों में फ्री में लगा रहा है Jio Airfiber, फ्री में देख पाएंगे 16 OTT और तेज इंटरनेट का मजा

Jio Airfiber free service : रिलायंस जिओ के द्वारा इस साल अपने एमजीएम मीटिंग के दौरान जियो एयर फाइबर को लॉन्च करने का ऐलान किया गया था। गणेश चतुर्दशी के अवसर पर कंपनी के द्वारा इसको मार्केट में पेश किया गया था। बिना तार के यूजर्स को इंटरनेट की सर्विस JIO AIRFIBER के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। कंपनी के द्वारा अभी तक 250 से ज्यादा शहरों तक इस सर्विस को पहुंचा दिया गया है।

बेहतर इंटरनेट की सुविधा प्रदान करता है JIO AIRFIBER

कंपनी कई शहरों तक इस सर्विस को पहुंचाने के लिए तेजी से काम कर रही है। आप अगर JIO AIRFIBER का कनेक्शन लेना चाहते हैं तो फ्री में इसे ले सकते हैं। कंपनी के द्वारा इसके लिए एक विशेष प्लान लाया गया है। Jio Airfiber में यूजर्स को 1GBPS तक की इंटरनेट सुविधा दी जाती है जिससे आप अपने हाई स्पीड इंटरनेट वाले काम को आसानी से कर पाएंगे।

Also Read: IPhone का काम तमाम करने आ रहा Oneplus का जबरदस्त स्मार्टफोन, फीचर्स है शानदार, जाने डीटेल्स

इसमें दो यूनिट होता है जिसमें एक यूनिट घर के बाहर और एक यूनिट को घर के अंदर लगाया जाता है। एयर फाइबर लॉन्च करते समय कंपनी ने जानकारी दिया था कि इसकी मदद से बिना किसी केबल तार के यूजर्स 5G इंटरनेट सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। जिओ के फाइबर ब्रॉडबैंड से बेहतर इंटरनेट स्पीड मिलेगी।

whatsapp channel

google news

 

फ्री में लगवा सकते हैं Jio Airfiber

यह सुविधा लगवाने के लिए वैसे तो आपको ₹1000 का इंस्टॉललेंस चार्ज देना होगा। लेकिन आप चाहे तो इसको फ्री में भी लगवा सकते हैं। इसमें यूजर्स को 30mbps की स्पीड से लेकर 1Gbps तक की स्पीड प्रदान की जाती है। इसमें मंथली प्लान से लेकर 1 साल तक की वैलिडिटी वाले प्लान भी आते हैं। आप अगर किसी इंस्टॉलेशन के साथ एनुअल प्लान चुनेंगे तो आपको जियो एयर फाइबर का कनेक्शन फ्री में मिल जाएगा।

यूपी के 41 शहरों तक पहुंचा ये सुविधा

यह सुविधा वेस्ट यूपी के 41 शहरों तक पहुंचा दिया गया है इसके अंतर्गत आप 16 ओटीटी एप्स और 500 से ज्यादा टीवी चैनल का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। यूपी के मेरठ आगरा अलीगढ़ सहारनपुर इटावा मथुरा हाथरस मुजफ्फरपुर नगर फिरोजाबाद रामपुर बिजनौर अमरोहा हापुड़ वृंदावन आदि शहरों में इसकी सुविधा शुरू कर दी गई है।

Share on