स्कूल टीचर है हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, झारखंड की नई मुख्यमंत्री बनाए जाने की उड़ी खबर

Kalpana Soren: आजकल हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन सुर्खियों में बनी हुई है. हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के मुख्यमंत्री बनने की चर्चा तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि अगली बार चुनाव के बाद हेमंत सोरेन अपने पत्नी को चुनाव लड़ाएगे और उन्हें ही मुख्यमंत्री बनायेगे.

दूसरी तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा के तरफ से ऐसी किसी भी संभावना को खारिज किया गया है. जब से कल्पना सोरेन चर्चा में बनी हुई है तब से लोग उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक है. आईए जानते हैं कौन है कल्पना सोरेन जिनसे मिलने के बाद पलट गई थी हेमंत सोरेन की किस्मत.

Kalpana Soren

उड़ीसा की रहने वाली है Kalpana Soren

कल्पना सोरेन मूल रूप से उड़ीसा के रहने वाली है और उनका जन्म 1976 में रांची में हुआ था. कल्पना के परिजन उड़ीसा रांची में रहते हैं और हेमंत सोरेन ने अपनी पढ़ाई भी रांची से ही पूरी की है. कल्पना और हेमंत सोरेन के अरेंज मैरिज हुई है और 7 फरवरी 2006 को दोनों शादी के बंधन में बंधे .

हेमंत सोरेन का पैतृक गांव झारखंड का नेमरा है तो कल्पना सोरेन उड़ीसा के क्योंझर जिले की बारीपदा की निवासी है. झारखंड के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार में जन्मे हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन की शादी जनजातीय तरीके से हुई थी. हेमंत सोरेन की शादी के समय उनके पिता शिबू सोरेन केंद्र में कोयला मंत्री थे.

whatsapp channel

google news

 

राजनीति में एक्टिव नहीं है कल्पना सोरेन का परिवार

एक तरफ जहां शिबू सोरेन और उनका पूरा परिवार राजनीति में एक्टिव है वहीं दूसरी तरफ कल्पना सुरीन के परिवार राजनीति में एक्टिव नहीं है. हालांकि कल्पना का हेमंत सोरेन के लाइफ में आने के बाद हेमंत सोरेन की किस्मत बदल गई और 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन पहली बार संसदीय राजनीति में सफलता प्राप्त किया.

Also Read-बिहार सरकार ने बसों के लिए जारी किए नई गाइडलाइन, अब बसों पर रखने होंगे दो ड्राइवर!

जानकारों का कहना है की कल्पना सोरेन से शादी के बाद वह लगातार सफलता के सीढ़ी चढ़ते गए. पहले भाजपा नेतृत्व वाली सरकार में वह उपमुख्यमंत्री बने फिर भाजपा से अलग होकर यूपीए के साथ मिलकर अपनी सरकार बना ली. 2014 में चुनाव में वह नेता प्रतिपक्ष बने और 2019 में फिर उनकी सत्ता में वापसी हो गई.

Kalpana Soren

राजनीति में कल्पना सोरेन को नहीं है इंटरेस्ट

कल्पना सोरेन एक बड़े राजनीतिक परिवार से जुड़ी है लेकिन उन्हें राजनीति में कोई भी इंटरेस्ट नहीं है. वह प्ले स्कूल चलाती है और एक बिजनेस वूमेन के रूप में जानी जाती है. हेमंत सोरेन कल्पना सोरेन के दो बच्चे निखिल और अंश है. राजनीतिक परिवार में रहने के बाद भी कल्पना सोरेन खुद को राजनीति से बहुत दूर रखती है और वह सामाजिक कार्यक्रमों में हेमंत सोरेन के साथ जाती हैं.

मीडिया ने जब भविष्य में कल्पना सोरेन से राजनीति में आने का सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मैं फिलहाल अपने परिवार की जिम्मेदारियां निभा रही हूं और मैं इसमें खुश हूं. वहीं दूसरी तरफ हेमंत सोरेन का कहना है कि मेरे पत्नी को मुख्यमंत्री की कमान सौंपने की बात कह कर भाजपा एक प्रोपगेंडा चला रही है. बीजेपी मुझे सत्ता से हटाना चाहती है इसलिए मेरे खिलाफ साजिश रच रही है.

Share on