JEE Main 2023 की परीक्षा के रजिस्ट्रेशन इस दिन से होंगे शुरु, यहां देखें इससे जुड़ी ऑफिशियल जानकारी

JEE Main 2023 Exam: जेईई मेंस 2023 परीक्षा से जुड़े अपडेट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। जेईई मेंस की परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक परीक्षा की तारीखों को लेकर नोटिफिकेशन अगले सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। बता दे यह जानकारी NTA के एक सीनियर अधिकारी की ओर से साझा की गई है। उन्होंने बताया है कि जेईई मेन 2023 की अधिसूचना (JEE Main 2023 Exam Notification) इस सप्ताह जारी नहीं की जाएगी। उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक इस पर अपडेट आ सकता है। इसके बाद स्टूडेंट जेईई मेंस 2023 परीक्षा की तारीख से लेकर रजिस्ट्रेशन की तारीखों और लास्ट डेट के बारे में जानकारी जुटा सकते हैं।

अगले हफ्ते जारी की जायेंगी परीक्षा की तारीख!

जानकारी के मुताबिक जेईई मेन 2023 की परीक्षा अगले साल जनवरी से लेकर अप्रैल के बीच आयोजित की जा सकती है। हालांकि इसे लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को इसकी आधिकारिक घोषणा पर नजर बनाए रखने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना बेहद जरूरी है।

जेईई मेन 2023 से जुड़ा फर्जी पोस्ट हुआ था वायरल

गौरतलब है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक से एक नोटिस जारी किया गया था। इस नोटिस में यह दावा किया गया था कि जेईई मेन 2023 की परीक्षा 1 जनवरी, 18 जनवरी और 23 जनवरी को आयोजित की जा सकती है, जबकि यह सत्र 2 अप्रैल 4 से 9 अप्रैल के बीच आयोजित होने की संभावनाएं सामने आई है।

वहीं फर्जी नोटिस में जेईई मेन 2023 रजिस्ट्रेशन की तिथियों की जो घोषणा की गई थी, उसके मुताबिक 16 नवंबर 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने और आवेदन करने की जानकारी भी साझा की गई थी। इतना ही नहीं इस फर्जी नोटिस में यह भी कहा गया था कि गत 31 दिसंबर 2022 को रात 11:30 तक आप ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं। वही इस मामले में ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी साझा करते हुए बता दिया गया है कि जेईई मेंस 2023 परीक्षा का नोटिफिकेशन फिलहाल अब तक जारी नहीं किया गया है। इसके अगले हफ्ते तक आने की उम्मीद है।

whatsapp channel

google news

 

24 उम्मीदवारों ने हासिल किया 100% स्कोर

वहीं बात जेईई मेंस 2022 के नतीजों की करें तो बता दे कि पेपर 1 और 2 सहित कुल 10,26,799 उम्मीदवारों ने बीते साल परीक्षा में रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 9,05,590 परीक्षा में बैठे थे। इस दौरान परीक्षा में बैठे इस सभी उम्मीदवारों में से पेपर 1 में कुल 24 उम्मीदवारों ने 100% स्कोर हासिल कर अपने नाम का परचम लहराया है।

Share on