Wednesday, November 29, 2023

पीएम मोदी के कोरोना टीके लेने का अनुभव रहा मजेदार, बोले ” लगा भी दी, मुझे तो … “

सोमवार को शुरू हुई वैक्सीकरण के दूसरे चरण का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टीका लगाकर किया गया। उन्हें अगली खुराक इसी महीने की 28 तारीख को दी जायेगी। सोमवार की सुबह प्रधानमंत्री एम्स पहुंचे जहा उन्होंने पुडुचेरी की रहनेवाली सिस्टर निवेदा से कोरोना की टीका लगवाई। उन्हें भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगायी गयी। मोदी असमिया गमछा गले पर डाले, मुस्कुराते हुए टीके लगवाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने खुद ये फोटो साझा की है, उनके साथ सिस्टर निवेदा और केरल की रहनेवाली सिस्टर रोसम्मा अनिल भी साथ में नजर आ रही है।

टीके लगवाने के बाद पीएम मोदी ने जो प्रतिक्रिया दी उसे जानकार उनलोगों के मन से सभी प्रकार की शंकाए और डर ख़त्म हो जाएगा जो कोरोना के टीका का नाम सुनकर कतराते है। मोदी ने सिस्टर निवेदा से कहा ‘ लगा भी दी, पता भी नहीं चला’। उन्होंने एक ट्वीट करके टीका लगाने की जानकारी दी और अन्य नागरिकों से भी वैक्सीकरण के दूसरे चरण को सफल करने और कोविड मुक्त भारत बनाने के लिये टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ” मैंने एम्स में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली”. इसके साथ ही उन्होने उन सभी डॉक्टरों और वैज्ञानिको के लिये आभार जताया जो इतने कम समय में अथक प्रयास से कोरोना का सफल टीका ईजाद करने में सफल हुए।

 
whatsapp channel

1 मार्च से वैक्सीकरण की जो दूसरी चरण आरम्भ हुई है उसमें 60 से अधिक के वरिष्ठ नागरिक तथा बीमार व्यक्ति जो 45 से अधिक के हैं, उन्हें टीका लगाया जाएगा। सरकारी केंद्रों पर वैक्सीन बिल्कुल मुफ्त है लेकिन प्राइवेट क्लीनिक से टीका ली जायेगी तो शुल्क की अदायगी करनी होगी। कोरोना वायरस का बदलता स्ट्रेन भी चिंता का विषय है जिसे लेकर प्रमुख राज्यो और केंद्रशासित प्रदेशों को सचेत कर दिया गया है। वैक्सिनेशन के प्रथम चरण में 1.23 करोड़ लोगो को टीका लग चुका है।

Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
पिछले 5 साल से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हूँ । बिहारी वॉइस पर 2020 से न्यूज़ लिखने और एडिटिंग के साथ-साथ टेक संबंधी कार्य कर रहा हूँ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles