आप सोच नहीं सकते ये शीशे जैसे दिखने वाली भारत की है कोई नदी, सच मे है इस नदी का पानी इतना साफ

सोशल मीडिया पर पिछले काफी दिनों एक तस्वीर देखी जा रही है, जिसमें एक बोट एक ऐसी नदी पर चल रही है जिसका पानी हवा से भी साफ है। प्रमुख रेडियो कार्यक्रम मन की बात में पीएम मोदी ने भी इस बोट के बारे में बात की है। उन्होंने प्रकृति के सौंदर्य का बखान करते हुए करते हुए इस तस्वीर का सच भी बयां किया है।

UMANGOT RIVER

मन की बात में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बोट के बारे मे बात करते हुए कहा कि” अभी मैं सोशल मीडिया पर देख रहा था। मेघालय में एक फ्लाइंग की तस्वीर खूब वायरल हो रही है। यह ऐसी खूबसूरत तस्वीर है जो पहली ही नज़र मे लुभावना प्रतीत होता है। आपमें से कई लोगों ने इसे जरुर देखा होगा। हवा में तैरती इस नाव को करीब से देखने पर मालूम होता है कि ये तो नदी के पानी में चल रही है। दरअसल इस नदी का पानी इतना साफ है कि हमें उसकी तलहटी स्पष्ट दिखती है और लगता है कि नाव हवा में तैर रहा हो।

UMANGOT RIVER

whatsapp channel

google news

 

पीएम मोदी ने अपने मन की बात में आगे कहा कि, भारतवर्ष मे कई राज्य हैं, कई ऐसे क्षेत्र है जहां के निवासियो ने प्राकृतिक विरासत के रंगों को संजोकर रखा है। प्रकृति के साथ मिलकर रहने की जीवनशैली को इन्होने सदियों से अपनाया हुआ है। ये हम सबके लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों हमारी विरासत है, जिसे संजोकर रखने में ही हम सबका हित है, जग का हित है।

क्या था वायरल तस्वीर में…

UMANGOT RIVER

पिछले दिनों जल शक्ति मंत्रालय से मेघालय (Meghalaya) में एक नदी पर तैरती नाव की एक खूबसूरत तस्वीर साझा की गई थी। इस तस्वीर में नदी का पानी इतना साफ और स्वच्छ था कि पारदर्शी नज़र आ रहा था और पानी के नीचे की तरफ हरियाली और शिलाखंड स्पष्ट नज़र आ रहे थे। तस्वीर में नाव पानी के ऊपर तैरने के बजाय हवा के बीच में उड़ती हुई नजर आ रही है।

जल शक्ति मंत्रालय ने ट्वीट करके बताया है कि , हवा में उड़ती जैसे दिखाई जाने वाली यह तस्वीर मे मेघालय की उमंगोट नदी दिख रही है। मंत्रालय ने नदियों को साफ रखने के लिए वहाँ के लोगों की तारीफ़ की और धन्यवाद दिया।

Share on