1 अगस्त से बिहार मे ये 11 जोड़ी ट्रेनें फिर से पटरी पर दौड़ेगी, देखें पूरी लिस्ट और समय सारणी

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दरभंगा-वाराणसी सिटी (Darbhanga-Varanasi City) सहित 11 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को पुनः संचालित करने का फैसला किया है। बता दें यह ट्रेनें 1 अगस्त से फिर से पटरी पर दौड़ती नजर आएंगी। पूमरे के मुख्य सचिव पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने खुद इन ट्रेनों के परिचालन को बहाल करने की खबर साझा की है। ऐसे में आइए आपको बताएं कि दरभंगा-वाराणसी सिटी सहित कौन सी 11 ट्रेनें हैं, जो 1 अगस्त से दोबारा  चलेंगे।

इन ट्रेनों का परिचालन 1 अगस्त से दुबारा होगा शुरु

  • 13346 सिंगरौली-वाराणसी एक्सप्रेस एक अगस्त से सोम, मंगल, बुध व गुरुवार को सिंगरौली से 06:05 बजे और 13345 वाराणसी-सिंगरौली एक्सप्रेस सोम, मंगल, बुध व रविवार को वाराणसी से 14:10 बजे खुलेगी।
  • 03381 गया-डेहरी मेमू स्पेशल एक अगस्त से रोज गया से 11:00 बजे व 03382 डेहरी-गया मेमू स्पेशल डेहरी से 16:10 बजे खुलेगी।
  • 05505 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू स्पेशल एक अगस्त से समस्तीपुर से 16:35 बजे व 05506 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल मुजफ्फरपुर से 18:25 बजे खुलेगी।
  • 03333 पं दीन दयाल उपाध्याय जं-सूबेदारगंज मेमू पैसेंजर स्पेशल एक अगस्त से रोज पं दीन दयाल उपाध्याय जं से 04:00 बजे व 03334 सूबेदारगंज-पं दीन दयाल उपाध्याय जं मेमू पैसेंजर स्पेशल सूबेदारगंज से 18:10 बजे खुलेगी।
  • 03649 बक्सर-बनारस मेमू पैसेंजर स्पेशल एक अगस्त से रोज बक्सर से 06:20 बजे और 03650 बनारस-बक्सर मेमू पैसेंजर स्पेशल बनारस से 18:05 बजे खुलेगी।
  • 15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस तीन अगस्त से हर बुधवार को दरभंगा से 20:57 बजे व 15552 वाराणसी सिटी- दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस चार अगस्त से हर गुरुवार को वाराणसी सिटी से 09:25 बजे खुलेगी।
  • 05549 सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल एक अगस्त से सहरसा से 18:15 बजे व 05550 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल समस्तीपुर से 04:00 बजे खुलेगी।
  • 05245 सोनपुर-छपरा मेमू पैसेंजर स्पेशल एक अगस्त से रोज सोनपुर से 15:30 बजे व 05246 छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल छपरा से 17:50 बजे खुलेगी।
  • 05540 सहरसा-दौरम मधेपुरा पैसेंजर स्पेशल एक अगस्त से सहरसा से 09:45 बजे व 05539 दौरम मधेपुरा-सहरसा पैसेंजर स्पेशल दौरम मधेपुरा से 10:55 बजे खुलेगी।

ऐसे में अगर आप इन रूटों से होकर गुजरना चाहते हैं, तो 1 अगस्त से अपनी टिकट बुक करा सकते हैं।

Share on