सिर्फ 100 रुपये में रेलवे स्टेशन पर मिलेगा IRCTC का ये किफायती कमरा, जानिए क्या हैं नियम और शर्तें

IRCTC Retiring Room: ट्रेन के सफर के दौरान यात्रियों को ट्रेन के लेट होने या फिर किसी अन्य वजह से स्टेशन पर रुकना पड़ता है। ऐसी स्थिति में यात्री ठहरने के लिए किसी कमरे की तलाश करते हैं। परंतु स्टेशन पर कोई कमरा नहीं मिलताऔर जो स्टेशन के इर्द-गिर्द कमरा मिलते भी हैं वह काफी महंगे होते हैं। इस वजह से हमेशा यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। परंतु इसी को देखते हुए आईआरसीटीसी में एक नया उपाय निकाला है, जिससे आपको सस्ते में कमरे बुक कर सकते हैं।आइये जानते है  इसके बारे में…

यात्रियों को स्टेशन पर सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से आईआरसीटीसी ने यात्रियों के लिए रिटायरिंग रूम्स की सुविधा लाई है । यहा यात्रियों को कमरे आराम करने के लिए दिए जाते हैं। इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि यह रिटायरिंग रूम होटल या लॉज के मुकाबले काफी सस्ते होते हैं। ऐसे में यह सुविधा यात्रियों के लिए काफी बड़ा और आसान तरीका है।

देखा जाए तो रिटायरिंग रूम के सुविधा देश के लगभग सभी बढ़िया स्टेशनों पर मौजूद है। इस लिंक https://www.rr.irctctourism.com/#/knowRR पर आप इससे जुदे सारी जानकारी देख सकते हैं। इन रिटायरिंग रूम की बुकिंग और रिजर्वेशन स्लॉट की सारी जानकारी आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको मिल जाएगी। आप यहां पर इसे चेक कर सकते हैं। इन वेबसाइट पर आपको रिटायरिंग रूम से सभी से संबंधित जानकारी मिल जाएगी।

क्या हैं नियम और शर्तें

इसके अलावा आप ऑफलाइन रिजर्वेशन के जरिए भी स्टेशन पर रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं। इसके लिए आप टिकट काउंटर पर संपर्क कर सकते हैं । आईआरसीटीसी की अधिकारी वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक यात्री एक घंटा से लेकर 48 घंटे तक की बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा बुकिंग के लिए यात्री के पास कंफर्म टिकट या फिर आरएसी टिकट भी होनी चाहिए। वेटिंग टिकट पर रिटायरिंग रूम की बुकिंग नहीं की जा सकती है।

whatsapp channel

google news

 
Share on