IRCTC समय-समय पर लोगों को घूमने के लिए तरह-तरह के टूर पैकेज लाते रहती है। लोग भी आईआरसीटीसी के टूर पैकेज का इंतजार करते रहते हैं । इसी कड़ी में आईआरसीटीसी में साल 2024 में वह भी वैलेंटाइन डे पर गोवा घूमने के लिए गोवा टूर पैकेज लाया है। ऐसे में अगर आप भी गोवा घूमना चाहते हैं तो जल्दी से बुकिंग कर ले।आईए आपको IRCTC Goa Tour Package के बारे में सारी डिटेल जानकारी देते हैं।
बता दें कि गोवा भारत के सबसे फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता है। हर एक साल लाखों की संख्या में छुट्टी मनाने लोग यहां आया करते हैं। ऐसे में अगर आप भी 2024 में गोवा घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी का शानदार टूर पैकेज आपके लिए किसी लौटरी से कम नहीं है। यह टूर पैकेज 5 दिन और 4 रात का है। इस पैकेज के जरिए आप गोवा के कई फेमस बीच, मंदिर और चर्च के दर्शन करेंगे। इस टूर पैकेज की सबसे खास बात यह है कि यह वैलेंटाइन डे के मौके पर लॉन्च की गई है।
ये भी पढ़ें- वंदे भारत एक्सप्रेस क्यों हुई सफेद से नारंगी? केसरिया रंग मे रंगने की वजह का हुआ खुलासा
बता दे की इस टूर की शुरुआत 12 फरवरी से होगा। इस पैकेज में आपको गोवा के होटल पैराडाइज विलेज बीच रिसॉर्ट में ठहरने का मौका भी दिया जाएगा। इस पैकेज की शुरुआत गुवाहाटी से होगी। आपको गुवाहाटी से गोवा जाने और आने दोनों की सुविधा दी जाएगी।इस पैकेज में सैलानियों को ब्रेकफास्ट और डिनर भी दिए जाएंगे परंतु लंच के व्यवस्था आपको खुद करनी होगी।इसके अलावा हर जगह घूमने के लिए आपको ट्रांसपोर्ट की भी सुविधा मिलेगी।
कितनी है IRCTC Goa Tour Package की कीमत
अब आईआरसीटीसी गोवा टूर पैकेज की कीमत की बात करें तो इससे आप दो लोग के लिए 31,210 प्रति व्यक्ति के हिसाब से बुक कर सकते हैं, वही अकेले जाने पर आपको 39630 देने होंगे। जबकि तीन लोगों के लिए यह कीमत 30720 प्रति व्यक्ति होगा।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024