यात्रीगण ध्यान दें…रद्द हुईं 250 से ज्‍यादा ट्रेनें, घर से बाहर निकलने से पहले जरूर जांच लें

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने होली के त्यौहार से ठीक पहले रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों को तगड़ा झटका दिया है। दरअसल जहां होली के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway Holi Special Train) ने कुछ स्पेशल ट्रेनें शुरू की थी, तो वह है दूसरी और रेलवे ने 250 ट्रेनों (Indian Railway Canceled 250 Train) को रद्द भी कर दिया है। इस कड़ी में अगर आप स्टेशन के लिए निकल रहे हैं तो इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें कि आपके रूट पर जाने वाली ट्रेन कहीं रद्द तो नहीं हो गई।

Indian Railway

251 ट्रेनें रद्द

मालूम हो कि भारतीय रेलवे हर त्यौहार पर अपने यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाती है। ऐसे में कई यात्री ऐसे भी होते हैं, जो होली दिवाली जैसे बड़े त्योहारों पर घर जाने के लिए कई महीनों पहले ही अपना टिकट रिजर्वेशन करा लेते हैं। ऐसे इसलिए क्योंकि आखिरी मौके पर टिकट और सीट मिलना नामुमकिन हो जाता है। ऐसे में अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए लोग पहले से अपनी सीट रिजर्व कराते हैं। वहीं इस बार रेलवे ने विभिन्न कारणों से 251 ट्रेनों को रद्द कर दिया हैय़ हालांकि इसके साथ ही यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई है।

Indian Railway

whatsapp channel

google news

 

घर से निकलने से पहले देख ले लिस्ट

भारतीय रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि अगर वह होली के त्यौहार पर अपने घर जाने के लिए ट्रेन बुक करा रहे हैं या टिकट लेने जा रहे हैं, तो एक बार रद्द की गई ट्रेनों की सूची जरूर देखें। रेलवे के पास इन ट्रेनों को रद्द करने की जरूर कोई न कोई बड़ी वजह होगी, लेकिन ज्यादातर वजह खराब मौसम और पटरियों की मरम्मत को बताया जा रहा है। इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं।

Indian Railway

गौरतलब है कि रेलवे ने 17 मार्च 2022 को 251 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था, जिसमें आसनसोल और वर्धमान के बीच चलने वाली ट्रेनों के नाम शामिल थे। इसके साथ ही 11 ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया था, जिसमें कि आनंद विहार से पटना के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04071 का नाम शामिल था। इसके साथ ही इस रूट पर चलने वाली 11 ट्रेनों के रूट भी बदले गए थे।

Indian Railway

यहां देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

बता दें घर से निकलने से पहले ही अपने स्‍मार्टफोन पर रद्द और चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप रेलवे की आधिकारिक बेवसाइड http://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाएं और Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद कैंसिल, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों के नामों की लिस्ट आ जायेगी। यहां आप अपनी ट्रेन की जानकारी ले सकते हैं।

Share on